PATNA : एलजेपी रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बीजेपी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने का ऐलान किया तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें बच्चा बता दिया। सीएम नीतीश ने कहा कि चिराग पासवान पहले से ही बीजेपी के साथ है। ये बात सब लोग जान रहे हैं। उन्होंने कहा कि चिराग ठीक ही कर रहा है। जेडीयू के खिलाफ उम्मीदवार किसने खड़ा करवाया, यह सब जानते हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि रामविलास पासवान को हमने सम्मान ही नहीं दिया बल्कि शुरुआती दिन से ही हमने उनका समर्थन किया था। चिराग पासवान अभी बच्चा है। रामविलास पासवान ने दिल्ली में जाकर दूसरा विवाह किया था। जब तक वे जीवित थे तब तक हम जाते रहते थे। हमारा रिश्ता बहुत पुराना है। वह नहीं रहे यह दुखद है। उनके जाने के बाद उनका बेटा कुछ भी बोल रहा है।
वहीं, गुजरात में हुए हादसे पर दुःख जताते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि घटना बहुत ही दुखद है। एक साथ इतने लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि वहां कि सरकार को ध्यान रखना चाहिए था। जब पुल बनकर तैयार हुआ था उसी समय अच्छे से जांच होनी चाहिए थी।