बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने निकले CM नीतीश, हवाई सर्वेक्षण के बाद दरभंगा में राहत कैम्प का जायजा लेंगे

बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने निकले CM नीतीश, हवाई सर्वेक्षण के बाद दरभंगा में राहत कैम्प का जायजा लेंगे

PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं। मुख्यमंत्री पटना से हेलीकॉप्टर के जरिए हवाई सर्वेक्षण के लिए निकल चुके हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हवाई सर्वेक्षण के दौरान दरभंगा पहुंचेंगे और वहां बाढ़ राहत शिविर का जायजा लेंगे। 


उत्तर और पूर्व बिहार में बाढ़ ने तबाही मचा रखी है और हालात इतने खराब हैं कि लाखों की आबादी इससे प्रभावित हुई है। सरकार की तरफ से लगातार राहत और बचाव का काम जारी है लेकिन अब पहली बार मुख्यमंत्री बाढ़ राहत का जायजा लेने और इस प्राकृतिक आपदा की स्थिति का निरीक्षण करने निकले हैं।