1st Bihar Published by: Updated Thu, 10 Nov 2022 08:58:00 AM IST
- फ़ोटो
MADHUBANI: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज एक दिवसीय दौरे पर हैं। सीएम का आज मधुबनी जाने का प्लान है। दरअसल, वे मातनाजे गांव में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री कपिलदेव कामत की आदमकद मूर्ति का अनावरण करने वाले हैं। इसको लेकर तैयारियां पहले ही शुरू कर दी गई थी। कलयानी बुधवार को जिलाधिकारी अमित कुमार वर्मा ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे और सीएम के आगमन की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया था।
सीएम के आगमन की जानकारी देते हुए विधायक मीना कमर ने बताया कि नीतीश कुमार 10 नवंबर को मधुबनी आएंगे और मूर्ति का अनावरण करेंगे। वहीं, झंझारपुर के सांसद रामप्रीत मंडल भी मौजूद रहेंगे। सीएम नीतीश 12 बजे हवाई मार्ग से लदनियां प्रखण्ड पहुंचेंगे, जहां लदनियां के मातनाजे गांव में पूर्व मंत्री स्व कपिलदेव कामत की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
कपिलदेव कामत की बात करें तो इनकी गिनती जेडीयू के बड़े नेताओं में होती है। 2020 में कोरोना से जंग लड़ते हुए उन्होंने अपना दम तोड़ दिया था। उस वक्त वे बिहार सरकार के मंत्री थे। वहीं, सीएम के कार्यक्रम को लेकर लगातार मोनिटरिंग की जा रही है। जिले के एसपी और डीएम पूरी तरह अलर्ट नज़र आ रहे हैं। कार्यक्रम स्थल पर हेलीपैड बनाया गया है। सीएम के सुरक्षा का पुख्ता इंतज़ाम किया गया है, जिसके लिए 100 से भी ज्यादा जवान और अधिकारी तैनात किए गए हैं।