सीएम नीतीश आज गया दौरे पर, पितृपक्ष मेले की तैयारियों की करेंगे समीक्षा

सीएम नीतीश आज गया दौरे पर, पितृपक्ष मेले की तैयारियों की करेंगे समीक्षा

PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज गया जिले के दौरे पर होंगे। मुख्यमंत्री गया में आयोजित होने वाले पितृपक्ष मेले की तैयारियों को लेकर एक समीक्षा बैठक करने वाले हैं। मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक के दौरान पर्यटन विभाग के साथ-साथ कला संस्कृति एवं युवा विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, जल संसाधन विभाग के अधिकारी और जिला प्रशासन के लोग मौजूद रहेंगे। गया जिला प्रशासन के सभागार में बैठक का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में कई मंत्री भी शामिल होंगे। 


आपको बता दें कि इस साल पितृपक्ष मेले की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है। 15 दिनों तक चलने वाले इस विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले में देश और दुनिया से लोग आते हैं। पितरों का तर्पण करने के लिए गया आने की परंपरा रही है। श्रद्धालुओं को हर तरह की सुविधा मुहैया कराई जाए इसके लिए सरकार इस बार पहले से ही मुस्तैद नजर आ रही है। 


गया के पितृपक्ष मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पहली बार रबर डैम का निर्माण कराया गया है। रबर डैम के निर्माण से मंदिर के पास नदी का पानी उपलब्ध रहेगा। इससे श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी। महागठबंधन की सरकार बनने के बाद यह पहला मौका है जब नीतीश कुमार राजधानी पटना से बाहर अपनी सरकार के नए मंत्रियों और अधिकारियों के साथ कोई समीक्षा बैठक करने जा रहे हैं।