BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन
1st Bihar Published by: Ganesh Samrat Updated Mon, 28 Oct 2024 12:17:05 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : इस समय कि बड़ी खबर राजधानी पटना से निकल कर सामने आ रही है। जहां सीएम नीतीश कुमार के आवास पर हो रहे एनडीए की बैठक के बीच एक युवक ने बड़ा ही आत्मघाती कदम उठाया है। इस युवक ने सीएम आवास के सामने ही खुद को आग के हवाले करने की कोशिश किया लेकिन मौके पर मौजूद सीएम सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी ने युवक को अपने कब्जे में ले लिया। इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया है।
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर एनडीए की बैठक चल रही थी। ऐसे में तमाम सुरक्षा व्यवस्था के बीच अचानक से एक युवक आता है और वह पुलिस बल के बीच सीएम आवास के गेट पर पहुंच जाता है और खुद पर पेट्रोल छिड़क लेता है। इतना ही नहीं उसके हाथ में पुतला भी रहता है लेकिन इसके बाद भी पहले से पुलिस वाले रोक नहीं पाते। उसके बाद युवक ने पुलिस बल के सामने ही पुतला फूंकता रहा। जिस जगह पर युवक था वहां से सीएम जहां बैठक कर रहे थे वहां कि दूरी महज 15 कदम कि थी।
बताया जा रहा है कि यह युवक बिहार पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए हंगामा कर रहा था। जबतक पुलिस वाले कुछ समझ पाते यह युवक मुख्यमंत्री आवास के गेट के पास पहुंच गया। उसके बाद नीतीश कुमार के स्पेशल सुरक्षा फोर्स के जवान ने किसी तरीके से शख्स को पड़कर वहां से दूर हटाया। इस बीच अलग-अलग थाना की पुलिस टीम भी वहां पहुंची और उसके बाद वहां से युवक को हटाया गया।
वहीं युवक को घटनास्थल से युवक को हटाने के बाद भी तकरीबन 4 मिनट तक पुलिस के लोग यह खोजते रहे कि युवक को कौन सी गाड़ी से लेकर जाना है। जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुरक्षा में 200 गाड़ी मौजूद थी। लेकिन मौके के वारदात पर सभी नदारद थे। मतलब युवक को ले जाने के लिए एक भी गाड़ी नहीं मिल पाई बाद में एक अधिकारी कि गाड़ी पर उसे जबरन खींच कर ले जाया गया।
उधर युवक ने बताया कि दानापुर थाना कांड संख्या 986/ 24 में मेरी मां के ऊपर एक मामले विवाद में स्कॉर्पियो चढ़ा कर मार दिया गया। इस मामले में मर्डर केस में दर्ज होने के बावजूद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर पाई।युवक ने बताया कि पुलिस के तरफ से कोई एक्शन इसलिए नहीं लिया गया क्योंकि घटना को अंजाम बीजेपी के नेता के द्वारा दिया गया था। इस मामले को लेकर मैं डीएसपी एसपी, एसएसपी सबसे गुहार लगा चुका हूं।
लेकिन अभी तक इस मामले में कोई एक्शन नहीं हुआ। इसकी वजह यह है कि आरोपी भाजपा से जुड़ा हुआ है। जबकि वह आपराधिक प्रवृत्ति का है और पहले भी कई बार जेल जा चुका है। युवक ने कहा कि मैं अपनी मां से बहुत प्यार करता था वह मेरी जान थी अगर मैं अपनी मां को न्याय नहीं दिला सका तो मेरा जीनाबेकार है यही सोचकर मैं आत्मदाह की कोशिश की थी। युवक ने यह तमाम बातें एक पत्र के जरिए कही है। इस युवक का नाम राजेश कुमार सिंह बताया जा रहा है।