बिग ब्रेकिंग: NDA नेताओं की बैठक के बीच CM आवास के बाहर पुतला दहन, पुलिस ने युवक को पकड़ा

बिग ब्रेकिंग: NDA नेताओं की बैठक के बीच CM आवास के बाहर पुतला दहन, पुलिस ने युवक को पकड़ा

PATNA : इस समय कि बड़ी खबर राजधानी पटना से निकल कर सामने आ रही है। जहां सीएम नीतीश कुमार के आवास पर हो रहे एनडीए की बैठक के बीच एक युवक ने बड़ा ही आत्मघाती कदम उठाया है। इस युवक ने सीएम आवास के सामने ही खुद को आग के हवाले करने की कोशिश किया लेकिन मौके पर मौजूद सीएम सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी ने युवक को अपने कब्जे में ले लिया। इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया है।  


जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर एनडीए की बैठक चल रही थी। ऐसे में तमाम सुरक्षा व्यवस्था के बीच अचानक से एक युवक आता है और वह पुलिस बल के बीच सीएम आवास के गेट पर पहुंच जाता है और खुद पर पेट्रोल छिड़क लेता है। इतना ही नहीं उसके हाथ में पुतला भी रहता है लेकिन इसके बाद भी पहले से पुलिस वाले रोक नहीं पाते। उसके बाद युवक ने पुलिस बल के सामने ही पुतला फूंकता रहा। जिस जगह पर युवक था वहां से सीएम जहां बैठक कर रहे थे वहां कि दूरी महज 15 कदम कि थी।


बताया जा रहा है कि यह युवक  बिहार पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए हंगामा कर रहा था। जबतक पुलिस वाले कुछ समझ पाते यह युवक मुख्यमंत्री आवास के गेट के पास पहुंच गया। उसके बाद नीतीश कुमार के स्पेशल सुरक्षा फोर्स के जवान ने किसी तरीके से शख्स को पड़कर वहां से दूर हटाया। इस बीच अलग-अलग थाना की पुलिस टीम भी वहां पहुंची और उसके बाद वहां से युवक को हटाया गया। 


वहीं युवक को घटनास्थल से युवक को हटाने के बाद भी तकरीबन 4 मिनट तक पुलिस के लोग यह खोजते रहे कि युवक को कौन सी गाड़ी से लेकर जाना है। जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुरक्षा में 200 गाड़ी मौजूद थी। लेकिन मौके के वारदात पर सभी नदारद थे। मतलब युवक को ले जाने के लिए  एक भी गाड़ी नहीं मिल पाई बाद में एक अधिकारी कि गाड़ी पर उसे जबरन खींच कर ले जाया गया। 


उधर युवक ने बताया कि दानापुर थाना कांड संख्या 986/ 24 में मेरी मां के ऊपर एक मामले विवाद में स्कॉर्पियो चढ़ा कर मार दिया गया। इस मामले में मर्डर केस में दर्ज होने के बावजूद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर पाई।युवक ने बताया कि पुलिस के तरफ से कोई एक्शन इसलिए नहीं लिया गया क्योंकि घटना को अंजाम बीजेपी के नेता के द्वारा दिया गया था। इस मामले को लेकर मैं डीएसपी एसपी, एसएसपी सबसे गुहार लगा चुका हूं। 


लेकिन अभी तक इस मामले में कोई एक्शन नहीं हुआ। इसकी वजह यह है कि आरोपी भाजपा से जुड़ा हुआ है। जबकि वह आपराधिक प्रवृत्ति का है और पहले भी कई बार जेल जा चुका है। युवक ने कहा कि मैं अपनी मां से बहुत प्यार करता था वह मेरी जान थी अगर मैं अपनी मां को न्याय नहीं दिला सका तो मेरा जीनाबेकार है यही सोचकर मैं आत्मदाह की कोशिश की थी। युवक ने यह तमाम बातें एक पत्र के जरिए कही है। इस युवक का नाम राजेश कुमार सिंह बताया जा रहा है।