ममता बनर्जी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें: भड़काऊ भाषण देने को लेकर मामला दर्ज, कहा था- बंगाल जला तो पूरा नॉर्थ-ईस्ट जलेगा

ममता बनर्जी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें: भड़काऊ भाषण देने को लेकर मामला दर्ज, कहा था- बंगाल जला तो पूरा नॉर्थ-ईस्ट जलेगा

DESK: कोलकाता कांड को लेकर बीजेपी द्वारा बुधवार को बुलाए गए बंद के दौरान राज्य के अलग-अलग हिस्सों से हिंसा की खबरें आने के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर पश्चिम बंगाल जला तो असम, बिहार, झारखंड, ओडिशा और दिल्ली भी जलेंगे। इस बयान को लेकर ममता बनर्जी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। 


ममता बनर्जी के इस बयान को भड़काऊ बताते हुए हाई कोर्ट के वकील विनीत जिंदल ने ममता बनर्जी के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है और आरोप लगाया है कि ममता बनर्जी ने अशांति फैलाने के उद्देश्य से इस तरह का बयान दिया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि ममता बनर्जी के इस बयान से नफरत और दुश्मनी भड़केगी।


उन्होंने कहा है कि ममता बनर्जी एक सीएम हैं और जनता पर उनके बयानों का असर होता है। ऐसे में उनका यह बयान सामाजिक सदभाव और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरा बन सकता है। केस दर्ज कराने वाले वकील ने कहा है कि ममता ने अपने बयान में दिल्ली का भी नाम लिया था, दिल्ली का निवासी होने के नाते बंगाल सीएम के खिलाफ केस दर्ज कराया है। 


बता दें कि बीजेपी के बंगाल बंद पर बोलते हुए ममता बनर्जी ने कहा था कि बाहरी लोग राज्य में हिंसा फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। बाहर के जो भी लोग बंगाल में रह रहे हैं उन्हें बंगाल से प्यार करना चाहिए, बंगाल के लोग उन्हें स्वीकार कर लेंगे लेकिन अगर बंगाल का नुकसान करने की कोशिश की तो फिर जवाब दिया जाएगा।


उन्होंने कहा था कि कुछ लोग हमें बांग्लादेश समझते हैं। हम बांग्लादेश की भाषा और संस्कृति से प्यार करते हैं लेकिन यह ध्यान रखें कि बांग्लादेश एक अलग मुल्क है और भारत से अलग देश है। उन्होंने कहा कि अगर बंगाल को जलाने की कोशिश हुई तो फिर यूपी, बिहार, दिल्ली और पूर्वोत्तर में आग लगेगी, हम आपकी कुर्सी को भी खतरे में डाल देंगे। अब ममता बनर्जी अपने इस बयान से परेशानियों में घिरती नजर आ रही है।