1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 15 Sep 2024 12:12:04 PM IST
- फ़ोटो
DESK : कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया की सुरक्षा में रविवार तब बड़ी चूक हो गई। सीएम के कार्यक्रम में भरे मंच पर दौड़ते हुए एक शख्स चढ़ आया। अनजान व्यक्ति की इस हरकत से वहां पहले तो कोई कुछ समझ नहीं पाया मगर जब सुरक्षाकर्मियों ने रोका तो सब लोग कुछ पल के लिए हैरान रह गए। इस घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया।
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री सिद्दारमैया जब एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे उसी दौरान यह युवक सीएम के काफी करीब पहुंच गया। हालांकि, अच्छी बात यह रही कि वह सीएम तक नहीं पहुंच पाया और उसे पहले ही पकड़ लिया गया। फिलहाल उस व्यक्ति के बारे में अधिक जानकारी नहीं पता चली है और न ही यह साफ हुआ है कि वहां वहां क्या किस इरादे से गया था।
बताया जा रहा है कि, कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर मौजूद थे। उसी दौरान एक संदिग्ध युवक तेजी से दर्शकदीर्घा से उठकर मंच पर मौजूद सीएम सिद्धारमैया की कुर्सी की तरफ लपका। हालांकि सीएम की सुरक्षा में मौजूद सुरक्षाकर्मी तुरंत खतरे को भांप गए और उन्होंने समय रहते युवक को सीएम की कुर्सी तक पहुंचने से पहले ही दबोच लिया। अभी तक युवक की इस हरकत की वजह का पता नहीं चला है और न ही उसकी पहचान उजागर की गई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।