DELHI : दिल्ली के सीएम पद की शपथ लेने के बाद सीएम केजरीवाल ने कहा है कि मुझे दिल्ली के विकास के लिए पीएम मोदी का आशीर्वाद चाहिए। मैं केन्द्र सरकार के साथ मिलकर काम करूंगा।
सीएम पद की शपथ लेने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि हमारे विरोधियों ने मुझे जो कुछ कहा मैनें उन्हें आज माफ कर दिया। उन्होनें कहा कि अब सारी राजनीतिक दुश्मनी भूल कर दिल्ली के विकास का काम करना है। उन्होनें कहा कि हम दिल्ली के विकास के लिए केन्द्र सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे। केजरीवाल ने कहा कि मैनें प्रधानमंत्री को भी न्योता भेजा था लेकिन वे व्यस्तता की वजह से नहीं आ पाए। उन्होनें कहा कि दिल्ली की तरक्की के लिए मुझे उनका भी आशीर्वाद चाहिए।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिन्होनें मुझे वोट नहीं दिया है वे ये नहीं सोचे कि दिल्ली सरकार उनपर ध्यान नहीं देगी। उन्होनें कहा कि मैं सारे दिल्ली का सीएम हूं और पूरे दो करोड़ दिल्ली वासियों के लिए मुझे काम करना है। उन्होनें कहा कि किसी ने बीजेपी को वोट दिया तो किसी ने कांग्रेस को और किसी ने अन्य दूसरी पार्टियों को लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। मैनें पूरे दिल्लीवासियों के चेहरे पर खुशी-हंसी लाने की शपथ ले रखी है। आपसे कोई पूछे तो कह देना कि हमारा बेटा सीएम बन गया है चिंता की कोई बात नहीं है।
अपने भाषण के अंत में सीएम अरविंद केजरीवाल ने हम होंगे कामयाब एक दिन गाना गया तो सारा माहौल भावुक हो उठा। उन्होनें कहा कि सभी मिलकर ये गाना गाए। लोगों ने भी उनका साथ दिया और जय हिंद के नारों से पूरा रामलीला मैदान गूंज उठा।