सीएम हाउस में खास बौद्ध पूजा, नीतीश के बुलावे पर पहुंचे दलाई लामा ने करायी साधना

सीएम हाउस में खास बौद्ध पूजा, नीतीश के बुलावे पर पहुंचे दलाई लामा ने करायी साधना

PATNA: तिब्बती बौद्ध धर्म गुरू दलाई लामा ने आज बिहार के मुख्यमंत्री आवास में बौद्ध मान्यताओं के मुताबिक खास पूजा अर्चना की. सीएम हाउस में नीतीश कुमार ने बोधि वृक्ष लगवाय़ा है. उसी वृक्ष के नीचे दलाई लामा साधना में लीन हुए और सीएम नीतीश कुमार उनके साथ ध्यान लगाकर बैठे रहे.


नीतीश ने दलाई लामा के चरण छुए

इससे पहले दलाई लामा आज नीतीश के बुलावे पर बिहार के मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. उनकी आगवानी के लिए खड़े नीतीश कुमार ने पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. फिर बौद्ध धर्म गुरू को उस बोधि वृक्ष के पास ले जाया गया जिसे नीतीश कुमार ने लगवाया है. बताया जाता है कि ये वृक्ष उसी पेड़ की शाखा से निकला है जिसके नीचे भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई है.


सीएम आवास में लगाये गये बोधि वृक्ष के नीचे बैठ कर दलाई लामा ने साधना शुरू की. बगल में नीतीश कुमार भी बैठे थे जो खुद ध्यान में लीन थे. काफी देर तक पूजा अर्चना का दौर चलता रहा. सीएम आवास की ओर से जारी बयान में कहा गया कि दलाई लामा ने सभी के सुख और शांति के लिए पूजा अर्चना की.


सीएम आवास में हुए इस खास पूजा के दौरान बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी और मंत्री अशोक चौधरी भी मौजूद थे.


गौरतलब है कि दलाई लामा हर साल बिहार के बोधगया में कालचक्र पूजा के दौरान आते हैं. पिछले सप्ताह नीतीश कुमार उनसे मिलने बोधगया गये थे. वहीं उन्होंने दलाई लामा को मुख्यमंत्री आवास आने का न्योता दिया था. नीतीश कुमार ने दलाई लामा को अपने जल जीवन हरियाली अभियान के बारे में भी जानकारी दी थी.