चुनाव से पहले महागठबंधन में टूट ! CM के चेहरे को लेकर बढ़ा टकराव, RJD की दो टूक- तेजस्वी के फेस पर ही लड़ेंगे चुनाव

चुनाव से पहले महागठबंधन में टूट ! CM के चेहरे को लेकर बढ़ा टकराव, RJD की दो टूक- तेजस्वी के फेस पर ही लड़ेंगे चुनाव

PATNA: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में टूट दिखता नजर आ रहा है. सीएम के चेहरे को लेकर कांग्रेस और आरजेडी के बीच तकरार बढ़ गया है. कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव को महागठबंधन का नेता मानने को तैयार नहीं दिख रही है.


प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने पहले ही कह दिया था कि अभी महागठबंधन का नेता तय नहीं हुआ है. जिसके बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह भी उनके सुर में सुर मिलाते दिखे. इस सब के बीच अब आरजेडी का बयान सामने आया है. कांग्रेस के बयान के बाद आरजेडी ने दो टूक कह दिया है कि 2020 का चुनाव तेजस्वी यादव के चेहरे पर ही लड़ा जाएगा.


आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगतानंद सिंह ने साफ कर दिया है कि पार्टी का फैसला जो कल था वही आज भी है और आगे भी रहेगा. उन्होंने कहा कि हम अपने फैसले पर अडिग हैं. जगतानंद सिंह ने कहा है कि 2020 का चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा और आरजेडी ने पहले ही तय कर लिया है कि तेजस्वी ही हमारे मुख्यमंत्री के उम्मीदवार होंगे. उन्होंने कहा कि इसमें किसी के कहने का कोई मतलब नहीं बनता है, हमने अपना अंतिम फैसला बता दिया है, अब इस पर कोई चर्चा ना ही करनी है और ना ही सुननी है.