1st Bihar Published by: Updated Tue, 12 Jan 2021 12:24:15 PM IST
- फ़ोटो
DESK : सीआईएसएफ के एक जवान ने खुद को AK-47 से गोली मारकर सुसाइड कर लिया.जिसके बाद सीआईएसएफ कैंपस में हड़कंप मच गया. मामला हनुमानगर थाना इलाके के सीआईएसएफ बटालियन परिसर की है.
जहां मंगलवार की सुबह पांच बजे एक जवान ने ड्यूटी के दौरान ही गोली मारकर खुदकुशी कर ली. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है और परिजन को मामले की जानकारी दे दी गई है.
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि जवान की कुछ दिन पहले सगाई हुई थी और 21 फरवरी को शादी होने वाली थी. मृतक जवान की पहचान तमिलनाडु के रहने वाले बी रंजीत के रुप में की गई है और वह सीआईएसएफ की नवीं रिजर्व बटालियन में कार्यरत था. बताया जा रहा है कि मंगलवार को उसकी ड्यूटी सीआईएसएफ परिसर के गेट नंबर 2 पर लगी थी तभी सुबह पांच बजे उसने गोली मारकर सुसाइड कर लिया. उसके पास एके-47 थी. बताया जा रहा है कि 14 दिसंबर को ही वह घर से लौटा था. उसकी सगाई हो रखी थी. आगामी 21 फरवरी को शादी होने वाली थी.