PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने खुद कमान संभाली हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से जेडीयू ऑफिस में पार्टी के समर्पित नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात का सिलसिला शुरू कर रहे हैं. कोरोना काल के बाद ऐसा पहली बार होगा जब मुख्यमंत्री अपने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से वन टू वन मीटिंग करेंगे. जेडीयू सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक मुख्यमंत्री आज शाम 4 बजे के आसपास स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचेंगे और वहां जेडीयू के हार्डकोर नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.
जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार केवल उन्हें नेताओं और कार्यकर्ताओं से वन टू वन मीटिंग करेंगे जिन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के लिए पहले से वक्त मांगा है. जेडीयू मुख्यालय ने ऐसे नेताओं की एक लिस्ट तैयार की है जो मुख्यमंत्री से मिलना चाहते हैं. इन नेताओं को आज जेडीयू कार्यालय बुलाया गया है. मुख्यमंत्री तकरीबन 2 घंटे तक जदयू कार्यालय में रहेंगे और इस दौरान वह चुनाव और संगठन को लेकर नेताओं कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे पार्टी का अगर कोई भी नेता या कार्यकर्ता मुख्यमंत्री से अचानक मुलाकात करना चाहेगा तो यह संभव नहीं हो पाएगा. क्योंकि मुलाकात को लेकर लिस्ट पहले से तैयार रखी गई है.
अब तक संगठन और चुनाव जैसे मुद्दों पर पार्टी के दूसरे नेताओं पर भरोसा करने वाले नीतीश कुमार इस बार खुद इन जिम्मेदारियों को उठा रहे हैं. मुख्यमंत्री नहीं चाहते हैं कि नेताओं और पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ उनके संबंधों में कोई दूसरा हो. मुख्यमंत्री चुनाव की तैयारियों और संगठन की स्थिति जनता के मिजाज को लेकर सीधा फीडबैक लेना चाहते हैं. कोराना काल के दौरान बड़ी तादाद में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए वक्त मांगा था और अब उसी के मुताबिक मुख्यमंत्री जेडीयू कार्यालय में वन टू वन संवाद के लिए उपलब्ध होंगे.