चुनाव के बीच शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ पहुंचे मंदिर, दोनों ने जीत की कामना

चुनाव के बीच शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ पहुंचे मंदिर, दोनों ने जीत की कामना

BHOPAL: मध्य प्रदेश में आज 28 सीटों पर विधानसभा का उप चुनाव हो रहा है. इस बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व सीएम कमलनाथ दोनों ही मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की. दोनों ने अपनी-अपनी पार्टी की जीत के लिए कामना की. 

शिवराज ने पत्नी के साथ की पूजा

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने घर पर घंटों पूजा की और सरकार बचाए रखने के लिए भगवान से आशीर्वाद मांगा. इस दौरान सीएम ने कहा कि लोकतंत्र की आत्मा मतदान है. ऐसे में सभी लोगों को मतदान करना चाहिए. मतदान के दौरान लोग कोरोना गाइडलाइंस का पालन भी करें और अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें.

कमलनाथ ने सरकार बनाने के लिए की पूजा

पूर्व सीएम कमलनाथ भी मंदिर में जाकर पूजा की. कमलनाथ गुफा मंदिर पहुंचे और भगवान हनुमान जी के दर्शन किए. इस दौरान वहां पर मंदिर के पूजारियों ने पूजा कराई. इस दौरान कमलनाथ ने अपनी फिर से सरकार बनाने के लिए आशीर्वाद मांगा. उन्होंने कहा कि सूबे की जनता गरीब हो सकती है लेकिन मूर्ख नहीं हो सकती है. उनको अपना भविष्य पता है. मैं शिवराज नहीं हूं जो दावा कर दूं कि 28 सीटें जीतेंगे. 


कमलनाथ को देना पड़ा था इस्तीफा

सभी कांग्रेस के विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. सभी विधायक ज्योतिरादित्य सिंधिया के बागी होने पर समर्थन में बगावत कर बैठे थे. फिर सभी ने विधायकी और पार्टी से इस्तीफा दे दिया. इस बीच मध्य प्रदेश में 6 महीने में ही कमलनाथ को सीएम की कुर्सी खाली करनी पड़ गई और फिर से शिवराज सिंह चौहान उस कुर्सी पर बैठ गए.