1st Bihar Published by: Updated Fri, 15 May 2020 12:48:56 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 साल पहले बिहार के लिए सवा लाख करोड़ के स्पेशल पैकेज का ऐलान किया था. विधानसभा चुनाव के पहले आरा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने सवा लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा की थी. तब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए के साथ नहीं थे. 2015 के चुनाव में नीतीश महागठबंधन के साथ बहुमत पाकर मुख्यमंत्री बने और फिर बाद में उस गठबंधन से अलग होकर वापस एनडीए के हो गए लेकिन इन सबके बीच बिहार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस सवा लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा की थी वह सवाल कहीं गुम हो गया.
अब बिहार के पैकेज को लेकर आरटीआई से जबरदस्त खुलासा हुआ है. आरटीआई एक्टिविस्ट मोहम्मद इकबाल अंसारी ने केंद्र और राज्य दोनों सरकारों से सूचना के अधिकार के तहत सवा लाख करोड़ के पैकेज को लेकर जानकारी मांगी थी, जिसके जवाब में दोनों सरकारों ने हाथ खड़े कर दिए हैं.
इस बड़े खुलासे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर लिखा कि "बीस लाख करोड़ की घोषणा करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में बिहार को सवा लाख करोड़ रूपये विशेष पैकेज के तौर पर देने की घोषणा की थी, पर केन्द्र सरकार ही मानती है कि बिहार को एक चवन्नी भी विशेष पैकेज का नहीं मिला है. मांझी ने सीएम नीतीश से आग्रह किया कि बिहार के हक के लिए नीतीश आगे आएं, हम आपके साथ हैं.
बीस लाख करोड़ की घोषणा करने वाले @narendramodi ने 2015 में बिहार को सवा लाख करोड़ रूपये विशेष पैकेज के तौर पर देने की घोषणा की थी पर केन्द्र सरकार ही मानती है कि बिहार को एक चवन्नी भी विशेष पैकेज का नहीं मिला@NitishKumar जी आग्रह है कि बिहार के हक के लिए आगे आईए हम आपके साथ हैं। pic.twitter.com/FwaPNNP1Sp
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) May 15, 2020

