DELHI: लोकसभा चुनाव के नतीजे करीब-करीब सामने आ चुके हैं। चुनावी नतीजों में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है। ऐसे में देश में एनडीए की सरकार बनेगी या इंडी गठबंधन की सरकार बनेगी, इसपर संशय की स्थिति है। राहुल गांधी ने कहा है कि सरकार बनाएंगे या नहीं, इसपर कल जवाब देंगे।
राहुल गांधी ने कहा कि हम गठबंधन के सहयोगियों के साथ बुधवार को बैठक करेंगे और चर्चा करेंगे। उन्होंने केरल की वायनाड और यूपी की रायबरेली सीट से जीत दर्ज करने पर मतदाताओं को धन्यवाद दिया। राहुल गांधी ने कहा कि यह लड़ाई संविधान को बचाने की थी। मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं।
राहुल गांधी ने कहा कि जब कांग्रेस का खाता बंद हुआ तो मुझे लगा कि जनता अपने संविधान के लिए लड़ेगी और यह सच साबित हुआ। कांग्रेस ने देश को साफ तौर पर रास्ता दिखाया है। कांग्रेस और इंडी गठबंधन ने यह चुनाव किसी राजनीतिक दल के खिलाफ नहीं लड़ा बल्कि संविधान को बचाने के लिए लड़ा है।
उन्होंने कहा कि देश ने साफ कर दिया है कि वह मोदी और शाह को नहीं चाहती है। हमने जो वादे किए उसे पूरा करेंगे। भारत की जनता ने लोकतंत्र और संविधान को बचा लिया है। देश की गरीब और वंचित जनता अपने अधिकारों की रक्षा के लिए इंडिया के साथ खड़ी है। बता दें कि राहुल गांधी ने वायनाड और रायबरेली दोनों सीट से जीत दर्ज की है हालांकि उन्हें एक सीट छोड़नी होगी।