चुनाव से पहले पटना में शराब तस्करी का बड़ा खुलासा, होटल में पुलिस ने लड़की समेत 7 शराब माफियाओं को दबोचा

1st Bihar Published by: Updated Thu, 24 Sep 2020 03:27:22 PM IST

चुनाव से पहले पटना में शराब तस्करी का बड़ा खुलासा, होटल में पुलिस ने लड़की समेत 7 शराब माफियाओं को दबोचा

- फ़ोटो

PATNA :  इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है. जहां बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पटना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने होटल के कमरे में छापेमारी कर शराब तस्करी के एक बड़े रैकेट का खुलासा किया है. पुलिस ने राजधानी के एक बड़े होटल में छापेमारी कर एक लड़की समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.


घटना राजधानी पटना के कदमकुआं थाना इलाके की है. जहां कदमकुआं पुलिस ने एक होटल में छापेमारी कर शराब तस्करी के एक बड़े रैकेट का खुलासा किया है. पुलिस का कहना है कि एक बड़े शराब माफिया को गिरफ्तार किया गया है. इस माफिया के साथ 6 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके साथ एक एक लड़की भी पकड़ी गई है.


कदमकुआं थाना की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक शराब माफिया के पास से लाखों रुपए बरामद किये गए हैं. बताया जा रहा है कि 2 लग्जरी गाड़ियों को भी पुलिस ने जब्त किया है. माना जा रहा है कि एक बड़ी डील को लेकर ये शराब माफिया इस होटल में जमा हुए थे. पटना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए इस डील को विफल कर दिया है. चुनाव से पहले पटना पुलिस के लिए यह एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है.