1st Bihar Published by: Updated Thu, 17 Sep 2020 07:58:12 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए में घमासान तेज होते दिख रहे हैं. नीतीश कुमार के विरोध में मोर्चा खोल कर बैठे लोक जनशक्ति पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान के समर्थक अब अलग चुनाव लड़ने की मांग कर रहे हैं. पार्टी के कई नेताओं ने अकेले बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की मांग कर दी है.
लोजपा अल्पसंख्यक सेल ने की मांग
लोक जनशक्ति पार्टी के अल्पसंख्यक सेल ने अकेले चुनाव लड़ने की मांग की है. पार्टी के अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष अशरफ अंसारी ने कहा है कि समय आ गया है कि पार्टी को अकेले मैदान में उतर कर अपनी ताकत दिखानी चाहिये. बिहार के लोग चिराग पासवान का खुलकर समर्थन कर रहे हैं. लिहाजा पार्टी को फैसला लेना चाहिये. अशरफ अंसारी ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी के अल्पसंख्यक सेल को ये लग रहा है कि अकेले विधानसभा चुनाव लड़ने से पार्टी और ज्यादा मजबूत होगी. हालांकि इस पर आखिरी फैसला चिराग पासवान करेंगे और उनका हर फैसला पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को मान्य होगा.
क्या एनडीए में घमासान बढेगा
दरअसल पिछले दिनों बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर दूसरे नेता लगातार ये कहते रहे हैं कि विधानसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी उनके साथ रहेगी. लेकिन नीतीश कुमार पूरी ताकत से चिराग को निपटाने की रणनीति पर काम करने में लगे हैं. बिहार की सियासत में अप्रासंगिक हो चुके जीतन राम मांझी को नीतीश कुमार ने एनडीए से जोड़ा है. इसके पीछे भी चिराग को निपटाने की ही रणनीति है.
उधर लोक जनशक्ति पार्टी नीतीश के सामने नतमस्तक होने को तैयार नहीं दिख रही. पार्टी के कई नेता अकेले चुनाव लड़ने की मांग कर रहे हैं. लोजपा ने 143 सीटों पर तैयारी भी की है. देखना होगा कि बीजेपी इस मसले को कैसे हल करती है.