DESK :पश्चिम बंगाल में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदिक आ रही है, सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफे की रफ्तार भी बढ़ती जा रही है. आए दिन कोई ना कोई बड़ा नेता पार्टी का नेता दामन छोड़कर जा रहा है.
अब ममता सरकार के वन मंत्री राजीब बनर्जी ने इस्तीफा दे दिया है. वन मंत्री राजीब बनर्जी ने कैबिनेट मंत्री के रूप में अपने पद से इस्तीफा देते हुए लिखा कि , 'पश्चिम बंगाल के लोगों की सेवा करना बहुत सम्मान और सौभाग्य की बात है. इस अवसर को पाने के लिए मैं दिल से आभार व्यक्त करता हूं.' राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राजीब बनर्जी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.
गौरतलब है कि वन मंत्री राजीव बनर्जी पिछली कई कैबिनेट बैठक में शामिल नहीं हुए थे, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वो अपना पद छोड़ सकते हैं. हालांकि, अभी उन्होंने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया है.