GAYA : बिहार चुनाव में कड़े सुरक्षा इंतजामों के कारण नक्सलियों की एक नहीं चली. चुनाव में नक्सलियों पर प्रशासन ने नकेल कसा, उसके बाद उनकी बौखलाहट सामने आई है. गया में नक्सलियों ने एक के सामुदायिक भवन को उड़ा दिया है इतना ही नहीं नक्सलियों ने गया जिले मैं जेडीयू के प्रदेश उपाध्यक्ष के खिलाफ धमकी भरा पर्चा भी छोड़ा है.
नक्सलियों ने इससे बड़ी घटना को डुमरिया थाना क्षेत्र के बोधी बिगहा में अंजाम दिया है। नक्सलियों ने ना केवल सामुदायिक भवन को डायनामाइट ब्लास्ट के जरिए उड़ा दिया बल्कि पूर्व एमएलसी और जेडीयू के नेता अनुज सिंह के खिलाफ पर्चा भी छोड़ा है.
पूर्व एमएलसी अनुज सिंह बोधी बिगहा के ही रहने वाले हैं. पैसे से कॉन्टैक्टर रहे अनिल सिंह के ऊपर नक्सली संगठन लगातार लेवी को लेकर दबाव बनाते रहे हैं. एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा है कि नक्सली संगठन अनुज सिंह को टारगेट करने की कोशिश कर रहे हैं. साल 2013 में भी नक्सलियों ने अनुज सिंह के घर पर हमला किया था और वहां खड़ी कई गाड़ियों में आग लगा दी थी . एक बार फिर से नक्सली अपना वर्चस्व कायम करने के लिए पूर्व विधान पार्षद को निशाना बनाने की तैयारी में है. जिस सामुदायिक भवन को नक्सलियों ने ब्लास्ट के जरिए उड़ाया है उसका निर्माण 20 लाख की राशि से कराया गया था. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने इस सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया था, मांझी इसी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं.