चुनाव आयोग की टीम पटना पहुंची, लोकसभा चुनाव को लेकर तीन दिवसीय बिहार दौरा

चुनाव आयोग की टीम पटना पहुंची, लोकसभा चुनाव को लेकर तीन दिवसीय बिहार दौरा

PATNA: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर चुनाव आयोग की टीम तीन दिवसीय बिहार दौरे पर आज शाम पटना पहुंची। चुनाव आयोग की टीम लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारियों की समीक्षा करेगी। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार एवं निर्वाचन आयुक्त अरुण गोयल भी पटना पहुंच चुके हैं। 20 फरवरी से लेकर 21 फरवरी तक लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। 


मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार एवं निर्वाचन आयुक्त अरुण गोयल कल सभी राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। जिसके बाद मुख्य सचिव आमिर सुबहानी और डीजीपी आरएस भट्टी, प्रमंडलीय आयुक्त, एसएसपी, एसपी के साथ भी बैठक करेंगे। 21 फरवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद आयोग की पूरी टीम दिल्ली लौट जाएगी।