PATNA : एक अजिबोगरीब मामला महिला थाने में मंगलवार को पहुंचा. एक नवविवाहिता ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए शिकायात दर्ज कराने महिला थाने पहुंची.
महिला ने बताया कि उसकी शादी तय होते समय छोटे भाई की तस्वीर दिखाई गई थी, लेकिन शादी बड़े भाई से करा दी गई. शादी के बाद जब उसे पता चला तो उसने शिकायत करने की बात कही, लेकिन परिवारवालों के दबाव में आकर अब उसने महिला थाने में शिकायत दर्ज करा कर न्याय की गुहार लगाई है और पति के साथ रहने से इंकार कर दिया है.
अपने आवेदन में दानापुर की रहने वाली महिला ने कहा कि शादी से पहले उसे किसी और लड़के की तस्वीर दिखाई गई और नवंबर में जब उसकी शादी हुई तो दूसरे लड़के से करा दी गई. जब उसने शिकायत करने की बात कही तो माती-पिता ने इज्जत का हवाला देकर रोक लिया. अब एक माह बाद उसने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने बताया कि शादी के पहले उसे लड़के के छोटे भाई की फोटो दिखाई गई थी. लड़के का छोटा भाई देखने में ज्यादा खूबसूरत था, इसलिए उसकी तस्वीर दिखा दी गई. अब महिला का कहना है कि उसके साथ गलत किया गया है और वह अब पति के साथ नहीं रहेगी.