PATNA : पटना में अपार्टमेंट में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं को लेकर आईजी सख्त हैं. सभी थानेदारों को अपने इलाके के अपार्टमेंट की सूची बनाने का निर्देश दिया है. थानेदार वहां के लोगों के साथ मीटिंग करेंगे और हर दरोगा को अपार्टमेंट की जिम्मेदारी लेनी होगी.
इसके साथ ही वे गार्ड की पूरी जानकारी लेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि अपार्टमेंट में सीसीटीवी कैमरा काम कर रहा है. एएसआई और एसआई के बीच अपार्टमेंट बांट दिया जाएगा, जिसका वे समय-समय पर जायजा लेते रहेंगे.
यह आदेश आईजी सेंट्रल रेंज संजय कुमार ने दिया है. कोतवाली पुलिस अनुमंडल में बढ़ रही चोरी की घटनाओं को आईजी ने गंभीरता से लिया है. बुधवार को उन्होंने 2 महीनों में हुई चोरी की घटनाओं और अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा की. पिछले 2 महीनों में चोरी की 27 घटनाएं हुई है, वहीं पुलिस ने 16 घटनाओं का उद्भेदन कर दिया है.
समीक्षा के दौरान आईजी ने कई निर्देश दिए हैं. आईजी ने सभी थानेदारों को चेतावनी दी है कि गश्ती में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने पुलिस को सादी वर्दी में भी इलाके में गश्त करने की बात कही है. जरूरत पड़ने पर आम लोगों की तरह ऑटो से भी चलने और विधि व्यवस्था पर ध्यान रखने की बात कही है.