DARBHANGA : दरभंगा के नगर थाना अंतर्गत गांधी चौक के पास लोगों ने एक चोर को चोरी करते रंगेहाथ पकड़ लिया और बाद में उसकी पोल से बांधकर जमकर पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि चोर को लोगों ने स्कूटी चोरी करते देख लिया था.
दरअसल, सुबह फूल तोड़ने पहुंचे मोहल्ले के एक शख्स रवि शर्मा ने देखा कि मोहल्ले के एक घर पर लगी स्कूटी को तीन लोग घेरे हुए हैं. अंधेरे में जब दबे पांव उनलोगों के पास गया तो देखा रॉड से वो लोग स्कूटी का ताला तोड़ रहें हैं. रवि ने एक चोर को दबोच लिया और हल्ला मचाना शुरू कर दिया, जिसे देख बाकी के दो चोर भाग गए.
इधर हो हल्ला सुनकर तब तक घर वाले एवं मोहल्ले वाले जागकर वहां पहुंच गए और पकड़े गए स्कूटी चोर को मुख्य सड़क गांधी चौक-रामचौक पर दो पोल के बीच दोनों हाथ पोल से बांधकर पिटाई करने लगे. कुछ लोगों ने इस घटना की सूचना नगर थाने को दी उसके बाद नगर थाना ने मौके पर पहुंचकर लड़के को पोल से खोलकर अपने गिरफ्त में थाना ले गयी.