बिहार में मॉब लिंचिंग! चोरी कर भाग रहा शख्स भीड़ के हत्थे चढ़ा, लोगों ने पीट-पीटकर ले ली जान

बिहार में मॉब लिंचिंग! चोरी कर भाग रहा शख्स भीड़ के हत्थे चढ़ा, लोगों ने पीट-पीटकर ले ली जान

SHEKHPURA:  शेखपुरा में मॉब लिंचिंग की घटना हुई है। यहां घर में चोरी की वारदात को अंजाम देकर भाग रहा एक युवक ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। गुस्साए लोगों ने युवक को तबतक पीटा जबतक उसकी मौत नहीं हो गई। घटना बरबीघा प्रखंड अंतर्गत जय रामपुर थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर गांव की है।


मृतक शख्स की पहचान नहीं हो सकी है। युवक के सीने पर बने टैटू पर धोनेश कुमार लिखा हुआ है। बताया जा रहा है कि सोमवार की रात नरसिंहपुर गांव निवासी रामाकांत सिंह के बेटे गोपाल कुमार के परिवार के लोग लक्ष्मी पूजा देखने के लिए घर से बाहर गए थे। घर में केवल एक महिला और उसके बुजुर्ग ससुर मौजूद थे, तभी 5 से 6 की संख्या में चोर घुस गए।


चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद चोर जैसे ही भाग रहे थे लोगों को इसकी भनक लग गई। भाग रहा एक चोर ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। गुस्साए लोगों ने उसे इतना पीटा की मौके पर ही उसकी मौत हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है।