DESK : चंदौली जिले के सैयदराजा थाने की पुलिस और स्वाट की संयुक्त टीम ने सूचना पर बुधवार को पुलिस ने बरठी कमरौर गांव के पास एनएच-दो से एक ट्रेलर से शराब से भरी 949 पेटी बरामद की. इस दौरान पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में दो लोगों को पकड़ा.
आप सभी जानते हैं कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव है. इसलिए UP पुलिस के द्वारा सड़को पर सघन जांच पड़ताल की जा रही है. आज चंदौली पुलिस के द्वारा संघन चेकिंग अभियान के दौरान एक हरयाणा नम्बर के टेलर ट्रक को पकड़ा गया. जिसमे 8469 लीटर अवैध शराब लदी हुई थी. जिसकी कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपया बताई जा रही है. UP पुलिस के अनुसार शराब से लदी ट्रक शराब को अवैध रूप से बेचने के लिए बिहार जा रहा था.
आरोपित हरियाणा प्रांत के पानीपत निवासी मनोज कुमार तथा लखीमपुर खीरी निवासी देशराज मौर्य के खिलाफ मुकादम दर्ज कर जेल भेज दिया गया. एएसपी चिरंजीवी मुखर्जी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की गई. इसमें शामिल आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया गया.