MUNGER : आगामी 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान होना है। इससे ठीक तीन दिन पूर्व मुंगेर में एक पिकअप वैन में गुप्त तहखाना बनाकर लाई गई भारी मात्रा में विदेशी शराब को पुलिस ने जब्त कर लिया है। वहीं, पकडे जाने पर ड्राईवर पिकअप छोड़कर मौके से फरार हो गया।
जमुई लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मुंगेर जिला के तारापुर विधानसभा क्षेत्र संग्रामपुर पुलिस को पिकअप वैन से शराब की बड़ी खेप लाने की गुप्त सूचना मिली थी। अंबेडकर चौक के पास पुलिस की टीम ने सघन रूप से वाहनो की जांच शुरू कर दी। चेकिंग के दौरान एक पिकअप वैन को पकड़ा गया। जिसमें लदी कुल 41 कार्टून विदेशी शराब बरामद की गई।
बरामद शराब की कीमत पांच लाख रूपये से अधिक बताई जा रही है। इस दौरान पुलिस को चकमा देकर पिकअप वैन का ड्राइवर भागने में सफल हो गया। पिकअप में गुप्त तहखाने बनाए गए थे और उसमें शराब के कार्टन को छुपाकर रखा गया था। पिकअप वैन में गुप्त तहखाने देखकर पुलिस भी हैरान रह गयी। बरामद शराब झारखंड निर्मित है। जिसे झारखंड से मुंगेर लाया गया था। फिलहाल पिकअप वैन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर उसके मालिक का पता लगाया जा रहा है।