1st Bihar Published by: Updated Wed, 27 Jan 2021 04:02:39 PM IST
- फ़ोटो
DESK: एक बीजेपी नेता का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि बीजेपी नेता एक कार्यक्रम में बार गर्ल के साथ डांस कर रहे हैं. यह मामला चित्तौड़गढ़ के मांगरौल का है.
बच्चे के सामने की अश्लील हरकत
वीडियो में दिख रहा है कि कई बच्चे भी स्टेज और स्टेज के नीचे मौजूद है. उसके बाद भी बीजेपी नेता बार गर्ल के साथ स्टेज पर अश्लील हरकत कर रहे हैं. कभी बार गर्ल को गोद में उठा रहे तो कभी चुम रहे है. यह यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
वीडियो वायरल होने के बाद सफाई
जिस नेता का वीडियो वायरल हो रहा है उनका नाम कैलाश गुर्जर है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक साजिश के तहत उनको बदनाम करने की कोशिश की जारी है. इसके कारण ही वीडियो को वायरल किया गया है. कैलाश ने बताया कि वह 23 जनवरी को एक परिवार के शादी समारोह में भाग लेने के लिए गए थे. लेकिन इस वीडियो को जानबूझकर वायरल किया जा रहा है. बता दें कि इस तरह का कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते रहता है. जिसके बाद नेता सफाई देने के लिए मैदान में उतर जाते हैं.