चिराग से एकतरफा दोस्ती निभाएंगे पप्पू यादव, एनडीए से बाहर हुए तो नहीं देंगे उम्मीदवार

1st Bihar Published by: Updated Sun, 20 Sep 2020 03:23:30 PM IST

चिराग से एकतरफा दोस्ती निभाएंगे पप्पू यादव, एनडीए से बाहर हुए तो नहीं देंगे उम्मीदवार

- फ़ोटो

PATNA: बीजेपी जेडीयू की सहयोगी लोजपा के लिए नरम रूख रखने वाले जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने आज बड़ा एलान कर दिया है। पप्पू यादव ने जो कहा है उससे साफ है कि वे चिराग पासवान से एकतरफा दोस्ती के लिए भी तैयार हैं। फस्र्ट बिहार से बातचीत करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि चिराग पासवान अगर एनडीए से अलग होकर विधानसभा चुनाव लड़ते हैं तो उनके उम्मीदवारों के खिलाफ हम अपने उम्मीदवार नहीं उतारेंगे।

जाहिर है पप्पू यादव ने चिराग पासवान की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ा दिया है और यह दोस्ती एकतरफा भी रही तो पप्पू यादव को कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि उन्होंने क्लियर कर दिया है कि अगर चिराग पासवान एनडीए से अलग हुए तो वे उनकी मदद करेंगे। हांलाकि पप्पू यादव ने यह भी कहा कि अगर चिराग पासवान एनडीए में रहते हुए जेडीयू के खिलाफ उम्मीदवार उतारेंगे तो वे चिराग पासवान की मदद नहीं करेंगे। 

आपको बता दें कि चिराग पासवान भले हीं अभी तक एनडीए का हिस्सा हैं लेकिन एनडीए में रहते हुए वे बिहार के सीएम और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार पर लगतार हमलावर रहे हैं। चिराग पासवान ने नीतीश पर हमले का एक भी मौका नहीं छोड़ा है। चिराग पासवान ने यह संकेत भी दिये हैं कि वे बिहार की 143 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकते हैं।