SAMASTIPUR : 2020 के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री का चेहरा हों इस बात को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी को कोई आपत्ति नहीं है। एलजेपी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा है कि उनकी पार्टी को सीएम नीतीश के चेहरे पर कोई आपत्ति नहीं, वह अधिकृत तौर पर कह रहे हैं कि 2020 में एलजेपी नीतीश कुमार को ही सीएम कैंडिडेट के तौर पर देखना चाहती है।
हालाकी चिराग पासवान में यह जरूर कहा है कि गठबंधन में नेतृत्व पर फैसला सभी घटक दलों सहमति से ही होगा। चिराग पासवान ने कहा कि 2020 में कैप्टन को लेकर भले ही मीडिया में चर्चा हो रही हो लेकिन गठबंधन में इसके ऊपर कोई मतभेद नहीं है। एनडीए के अंदर कोई खटास नहीं है और गठबंधन पूरी तरह से एकजुट है।
हालांकि पटना में जलजमाव के मुद्दे पर चिराग पासवान ने यह जरूर कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जलजमाव के लिए दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई जरूर करेंगे। चिराग ने कहा कि पटना में हालात जिस तरह से बिगड़े उसके लिए कोई न कोई दोषी जरूर है और उन्हें इस बात का पूरा भरोसा है कि मुख्यमंत्री दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे।