चिराग पासवान ने सीएम नीतीश को याद दिलाया वादा, पत्र लिखकर JDU नेता के हत्यारे को सजा दिलाने की मांग की

चिराग पासवान ने सीएम नीतीश को याद दिलाया वादा, पत्र लिखकर JDU नेता के हत्यारे को सजा दिलाने की मांग की

PATNA : बिहार में आने वाले कुछ दिनों में विधानसभा चुनाव होने हैं. विधानसभा चुनाव से पहले लोजपा लगातार नीतीश सरकार के ऊपर हमलावर है. बिहार में बढ़ते आपराधिक मामले को लेकर कई बार आवाज उठा चुके चिराग पासवान ने एक बार फिर से सीएम नीतीश को पत्र लिखा है. लोजपा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश को पत्र लिखते हुए जेडीयू नेता कन्हैया कौशिक को न्याय दिलाने की मांग की है.


चिराग पासवान ने सीएम नीतीश को लिखे पत्र लिखकर उनको खुद का वादा याद दिलाया है. चिराग की ओर से लिखे गए पत्र में कहा गया है कि होली के दिन राजधानी पटना में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के छात्र नेता कन्हैया कौशिक का मर्डर किया गया था. इस हत्याकांड में शामिल अपराधी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.


चिराग ने बताया कि सीएम नीतीश ने खुद पीड़ित परिवार से फोन पर बातचीत की थी. उन्होंने अपनी ही पार्टी के नेता के हत्यारों को सजा दिलाने का वडा किया था. उन्होंने कन्हैया कौशिक के परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया था. लेकिन सुशासन की पुलिस अब तक कन्हैया कौशिक गुनहगारों को पकड़ने में फेल रही है. उनके हत्यारे पुलिस की गिरफ्त से अब तक फरार हैं.


होली के दिन ही जेडीयू नेता कन्हैया कौशिक की हत्या पर कई सवाल उठे थे. रक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पर भी सवाल खड़े हुए थे. तब पार्टी के नेताओं द्वारा दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने और सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की गई थी. आपको बता दें कि कन्हैया कौशिक को पटेल नगर में गोली मारी गई थी. बिहार में कन्हैया छात्र जेडीयू का पूर्व प्रदेश महासचिव रह चुका थे. कन्हैया एएन कॉलेज छात्रसंघ का उपाध्यक्ष भी रह चुका है.