चिराग लड़ सकते हैं विधानसभा का चुनाव, 143 सीटों पर LJP उम्मीदवार उतारने की कर रही तैयारी

चिराग लड़ सकते हैं विधानसभा का चुनाव, 143 सीटों पर LJP उम्मीदवार उतारने की कर रही तैयारी

PATNA :  विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए के अंदर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर अब तक फैसला नहीं हो पाया है लेकिन में लोक जनशक्ति पार्टी अभी भी 143 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारने को लेकर गंभीर है. एलजेपी सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक पार्टी चिराग पासवान को भी विधानसभा चुनाव के मैदान में उतार सकती है.


चिराग पासवान को विधानसभा चुनाव लड़ाया जाए या नहीं इसको लेकर पार्टी में गंभीरता से मंथन चल रहा है. पार्टी के ज्यादातर बड़े नेताओं का मानना है कि अगर जनता दल यूनाइटेड के साथ सम्मानजनक तालमेल नहीं हो पाता है तो वैसी स्थिति में चिराग पासवान को केंद्र की राजनीति छोड़कर बिहार की राजनीति में सक्रिय होना चाहिए.


एलजेपी सूत्रों के मुताबिक चिराग पासवान को विधानसभा चुनाव लड़ाया जा सकता है. हालांकि चिराग पासवान मुख्यमंत्री पद के दावेदार होंगे या नहीं फिलहाल इस को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है लेकिन बीजेपी के लिए 100 सीटों को छोड़कर बाकी 143 सीटों पर एलजेपी गंभीरता से चुनाव लड़ने की रणनीति बना रही है. चिराग ने दिल्ली में बैठक बुलाई है. पार्टी नेताओं के साथ मंथन के बाद चिराग जल्द ही कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं.