1st Bihar Published by: Updated Tue, 23 Nov 2021 07:37:09 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : पिछले महीने बिहार में दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के दौरान महागठबंधन टूट गया था। लंबे अरसे बाद आरजेडी और कांग्रेस के रिश्तो में खटास देखने को मिली थी। दोनों सीटों पर आरजेडी और कांग्रेस में अपने-अपने उम्मीदवार दिए थे हालांकि जीत जेडीयू के उम्मीदवारों की हुई। उपचुनाव में महागठबंधन भले ही बिखर गया हो लेकिन विधान परिषद के लिए स्थानीय निकाय कोटे से 24 सीटों के लिए होने वाले चुनाव में एक बार फिर से एकजुटता देखने को मिलेगी। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने खुद इस बात का एलान किया है।
सोमवार की शाम दिल्ली से पटना पहुंचे लालू यादव ने कहा है कि बिहार में विधान परिषद चुनाव के दौरान महागठबंधन एकजुट होकर लड़ेगा। लालू यादव ने कहा है कि महागठबंधन में शामिल दलों कांग्रेस और लेफ्ट के साथ साथ हम चिराग पासवान को भी साथ लेंगे। लालू यादव के मुताबिक बिहार में महागठबंधन मजबूत है और इसमें आने वाले वक्त में चिराग पासवान भी शामिल हो रहे हैं। हालांकि खुद चिराग पासवान में अब तक इस बारे में अपने पत्ते नहीं खोले हैं। आरजेडी सुप्रीमो ने दावा किया है कि चिराग के साथ बातचीत हो रही है और आगे हम लोग एकजुट होकर साथ में एनडीए को टक्कर देंगे।
स्थानीय निकाय से विधान परिषद की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव में आरजेडी 15 से 16 सीटों पर, कांग्रेस से 5 से 6 सीटों पर, वाम दल 1 से 2 सीट पर जबकि चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) तीन से चार सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। रामविलास पासवान की पार्टी के नेताओं की पटना में हुई बैठक के दौरान इस बात के संकेत मिले थे कि विधान परिषद का चुनाव किसी गठबंधन के तहत लड़ा जाएगा। चिराग पासवान ने अब तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। इंतजार है कि लालू के इस ऐलान के बाद चिराग कब गठबंधन को लेकर अपनी राय देते हैं।