चिराग पासवान को लेकर गलतबयानी कर रही है BJP? भाजपा बोली-उपचुनाव में हमारा प्रचार करेंगे, लोजपा(रा) बोली-कोई बात ही नहीं हुई

चिराग पासवान को लेकर गलतबयानी कर रही है BJP? भाजपा बोली-उपचुनाव में हमारा प्रचार करेंगे, लोजपा(रा) बोली-कोई बात ही नहीं हुई

PATNA: मोकामा और गोपालगंज उप चुनाव में फंसी बीजेपी क्या चिराग पासवान को लेकर गलतबयानी कर रही है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के दावे के बाद यही सवाल उठ खड़ा हुआ है. संजय जायसवाल ने आज पटना में मीडिया से बात करते हुए दावा किया था कि चिराग पासवान एनडीए के सदस्य हैं और वे मोकामा और गोपालगंज में हो रहे उप चुनाव में भाजपा का प्रचार करने आ रहे हैं. जायसवाल ने दावा किया है कि चिराग पासवान 31 अक्टूबर को मोकामा में और 1 नवंबर को गोपालगंज में भाजपा प्रत्याशियों का प्रचार करेंगे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के दावे के बाद चिराग पासवान की पार्टी लोजपा रामविलास ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है. 


लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष एवं राजू तिवारी ने मीडिया को बताया है कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल या उसके राष्ट्रीय स्तर के किसी नेता ने चिराग पासवान के चुनाव प्रचार का कार्यक्रम तय करने के लिए न पूछा है और ना ही किसी ने उनसे संपर्क किया है. 


एनडीए में नहीं हैं चिराग पासवान

राजू तिवारी ने फर्स्ट बिहार को बताया कि लोजपा रामविलास को इसकी कोई जानकारी नहीं है कि भाजपा ने उप चुनाव में प्रचार के लिए चिराग पासवान का कोई कार्यक्रम लगाया है. लोजपा रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारी पार्टी फिलहाल न तो एनडीए के साथ है और ना ही महागठबंधन के साथ. लोजपा रामविलास औऱ चिराग पासवान बिहार के लोगों के हित में अकेले ही लडाई लड़ रहे हैं. राजू तिवारी ने साफ किया कि उनकी पार्टी किसी गठबंधन में नहीं है.


क्या गलतबयानी कर रही है भाजपा

लोजपा रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष के बयान के बाद सवाल ये उठ रहा है कि क्या भाजपा चिराग पासवान को लेकर गलतबयानी कर रही है. चिराग से पूछे बगैर ही उप चुनाव में उऩके प्रचार का कार्यक्रम घोषित कर दिया. राजू तिवारी ने साफ साफ कहा कि उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का मोकामा और गोपालगंज उप चुनाव में जाने का कोई कार्यक्रम नहीं बना है. वैसे चिराग पासवान शनिवार को दिल्ली से पटना आ रहे हैं. राजू तिवारी ने कहा कि चिराग पासवान अपनी पार्टी के नेताओं से बात करने के बाद ही कोई फैसला लेंगे. 


पारस खेमे में बेचैनी

उधर भाजपा की घोषणा के बाद लोजपा के पारस खेमे यानि राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी में बेचैनी है. बीजेपी ने ही पारस के सहारे लोजपा के पांच सांसदों को तोड़ कर अपने खेमे में मिला लिया था. अब बीजेपी चिराग पासवान को एनडीए का हिस्सा बताते हुए उन्हें चुनाव प्रचार में उतारने का एलान कर रही है. जबकि केंद्र में मंत्री बन कर बैठे पशुपति पारस को प्रचार के लिए पूछा तक नहीं गया है. ऐसे में चर्चा ये भी हो रही है कि पारस को केंद्र में मंत्री पद से हटाकर चिराग को मंत्री बनाने का रास्ता भी साफ हो रहा है. 


लेकिन राष्ट्रीय लोजपा के मुख्य प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने ऐसी चर्चाओं को सिरे से खारिज कर दिया है. श्रवण अग्रवाल ने कहा कि उऩकी पार्टी एनडीए का हिस्सा है औऱ राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ता मोकामा और गोपालगंज में बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में लगातार काम कर रहे हैं. राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी को इससे कोई वास्ता नहीं है कि बीजेपी किसे चुनाव प्रचार में बुला रही है