चिराग पासवान का राजभवन मार्च : पुलिस ने चिराग को हिरासत में लिया, सरकार को बर्खास्त करने की मांग

चिराग पासवान का राजभवन मार्च : पुलिस ने चिराग को हिरासत में लिया, सरकार को बर्खास्त करने की मांग

PATNA : राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है। लोजपा(रामविलास) अध्यक्ष चिराग पासवान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। चिराग पासवान बिहार सरकार को बर्खास्‍त करने की मांग को लेकर राजभवन मार्च पर निकले थे।


डाकबंगला चौराहा और आयकर चौराहे के पास पुलिस ने उन्‍हें रोकने की कोशिश की, लेकिन कार्यकर्ता नहीं माने। इसके बाद हड़ताली मोड़ के पास पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया और चिराग को हिरासत में लेकर सचिवालय थाना ले गई।


चिराग पासवान के नेतृत्व में मंगलवार को 11 बजे से गांधी मैदान से राजभवन मार्च निकाला गया। लोजपा नेता और कार्यकर्ता गांधी मैदान से राजभवन पहुंचने की तैयारी में थे। चिराग राज्यपाल नीतीश सरकार को बर्खास्त करने की अनुशंसा केंद्र से करने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि वे पुलिस की लाठी खाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, लेकिन वे अपनी मांग से पीछे नहीं हटेंगे।