1st Bihar Published by: Updated Thu, 29 Oct 2020 11:07:33 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: चिराग पासवान ने एक बार फिर नीतीश सरकार पर हमला बोला है. चिराग ने कहा कि 10 नवंबर को महिसासुरी व्यवस्था का वध होगा और बीजेपी और एलजेपी की सरकार बनेगी.
चिराग पासवान ने कहा कि इस बार जो भी मतदान हुआ है वो बदलाव के लिए हुआ है. विकास के नाम पर हुआ है. जिस तरीके से मुझे फीडबैक मिल रहा है एक बात तो तय है अगली 10 तारीख को मुख्यमंत्री का पुन:बिहार में मुख्यमंत्री बनना असंभव होगा और भाजपा लोजपा की सरकार 10 तारीख को बिहार में बनने जा रही है.
मां दुर्गा के भक्त महिसासुरी व्यवस्था का करेंगे वध
चिराग पासवान ने कहा कि मुंगेर में मां दुर्गा के भक्तों के साथ जो हुआ उसे शर्मनाक घटना कहना कम होगा. महिसासुर सरकार के इशारे पर स्थानीय प्रशासन ने कार्रवाही की. गोली बिना आदेश तो नहीं चल सकती. इस महिसासुरी व्यवस्था का वध मां दुर्गा के भक्त 10 तारीख़ को करेंगे.