चिराग ने नीतीश को दी खुली चुनौती, बोले ... आमने - सामने कर लें बात, CM के पास नहीं है कोई विज़न

चिराग ने नीतीश को दी खुली चुनौती, बोले ... आमने - सामने कर लें बात, CM के पास नहीं है कोई विज़न

PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा पर निकले हुए हैं। इस दौरान वो आज खगड़िया में मौजूद हैं। सीएम यहां विकास कार्यों का जायजा ले रहे हैं और नए भवनों का उद्घाटन और शिलान्यास भी कर रहे हैं। इसी बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान नीतीश कुमार को खुला चैलेंज दे दिया है।


चिराग ने कहा कि, बिहार के मुख्यमंत्री के पास कोई भी विजन नहीं है। उनको मैं खुले मंच से चुनौती देता हूं कि, मुझ से आकर आमने - सामने बैठ कर किसी भी मसले पर बातचीत कर लें  उनको मालूम चल जाएगा की उनको राज्य की समस्या के बारे में उनको कितनी जानकारी है। इसके आलावा चिराग ने जेडीयू के भविष्य को लेकर भी हमला बोला है।


चिराग पासवान ने कहा है कि, अब जदयू में बचा ही क्या है जिस दल का नेता दूसरे दल के नेता को अपना उत्तराधिकारी मान ले तो उसका अस्तित्व बचता कहां है। नीतीश कुमार ने तो कबूल कर ही लिया है कि उनके बाद सीएम पद के लिए दूसरे दल का नेता उत्तराधिकारी होगा। चिराग ने कहा कि जिस दल का कोई भविष्य ही नहीं है उसका वर्तमान क्या होगा। 


चिराग ने कहा कि , मुख्यमंत्री जी अपने आप को प्रधानमंत्री बनाने के लालच में दूसरे राज्यों का दौरा कर रहे हैं। लेकिन, कभी वो वहां जाकर यह नहीं देखते है कि उनका विकास कार्य क्या है वो लोग किस तरह अपने राज्यों का विकास कर रहे हैं। इनके पास कोई विकास का मॉडल नहीं है। इसके पास कोई विज़न ही नहीं है विकास का तो फिर इसपर बात की क्या करेंगे। 



चिराग ने कहा कि, बिहार में वतर्मान में किस तरह की राजनीति हो रही है यह मुझे समझ नहीं आ रहा है। यहां के राजनेता और उनकी पार्टी को सिर्फ को सिर्फ अपनी पड़ी हुई है। जबकि, यह जो कुछ ही हो रहा है वह उनकी पार्टी के अंदर का विषय है। इसे आपस में बात कर के सुलझा लें। इसके अलावा भी बिहार की राजनीति में कई समस्याएं है, जिस पर चर्चा होनी चाहिए।