चिराग की पार्टी पर भी चढ़ा चुनावी रंग, एलजेपी नेताओं ने बदला सोशल मीडिया का कवर फोटो

1st Bihar Published by: Updated Mon, 21 Sep 2020 06:54:35 PM IST

चिराग की पार्टी पर भी चढ़ा चुनावी रंग, एलजेपी नेताओं ने बदला सोशल मीडिया का कवर फोटो

- फ़ोटो

PATNA: कोरोना के भीषण संकट से धीरे-धीरे उबर रहे बिहार पर अब चुनाव का रंग पूरी तरह चढ़ चुका है। कोरोना संकट के बीच तकरीबन यह तय है कि चुनाव तय समय पर हीं होंगे इसलिए राजनीतिक दल अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हैं। बिहार और उसकी राजधानी पटना पोस्टरो और बैनरों से पटी पड़ी है। लेकिन अब सोशल मीडिया का प्लेटफार्म भी चुनाव के रंग में डूबा हुआ है।

 लोक जनशक्ति पार्टी पर भी चुनाव का रंग चढ़ा हुआ नजर आ रहा है इसलिए आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान सहित दूसरे नेताओं और कार्यकर्ताओं के कवर फोटो बदल गये हैं। चिराग पासवान ने यह संकेत पहले हीं दिये हैं कि वे बिहार विधानसभा चुनाव में 143 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकते हैं।

 कल अपने कार्यकर्ताओं को लिखे भावुक पत्र में भी उन्होंने सभी प्रत्याशियों को क्षेत्र में रहने की अपील की थी। अंदरखाने की खबर भी यही है कि लोक जनशक्ति पार्टी के सभी 143 संभावित उम्मीदवार चुनाव की तैयारी में मुस्तैदी से जुटे हैं।