DESK: एलजेपी (LJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के बाद अब राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में अपनी पार्टी लोकतांत्रिक जनता दल (LJD) का विलय करने वाले पूर्व सांसद शरद यादव का सरकारी बंगला 7 तुगलक रोड खाली कराया जा रहा है। इस दौरान एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रणब मुखर्जी के साथ शरद यादव दिख रहे हैं। ये तस्वीर घर के बाहर ऐसी ही पड़ी हुई है, जिसकी चर्चा अब तेज़ हो गई है।
आपको बता दें कि आरजेडी नेता शरद यादव को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली का सरकारी बंगला खाली करने के लिए 31 मई तक समय दिया था। दिल्ली हाई कोर्ट के मुताबिक़ 30 मार्च तक उन्हें अपना आवास खाली कर देना था। हालांकि शरद यादव ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा था कि अभी उनकी तबियत खराब है और उनके पास कोई दूसरा आवास भी नहीं है। इसके बाद कोर्ट ने उनसे यह लिखित हलफनामा देने को कहा था कि वह 31 मई तक बंगला खाली कर देंगे।
गौरतलब है कि पिछले दिनों एलजेपी (LJPR) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से भी दिल्ली स्थित 12 जनपथ सरकारी आवास खाली कराया गया था। इस दौरान उनके पिता रामविलास पासवान की तस्वीर को भी बाहर फेंक दिया गया था। इस पर चिराग ने नाराज़गी जताई थी। अब शरद यादव का भी सरकारी आवास खाली किया जा रहा है।