BEGUSARAI : एक बेबस और लाचार पिता दो मासूम बच्चों को लेकर अपनी लापता बेटी की खोज में पिछले 7 दिनों से थाने का चक्कर काट रहा है. घटना बेगूसराय जिले के बलिया थाना इलाके के सदानंदपुर गांव की है. जहां पिछले एक हफ्ते से विवाहिता लापता है. पुलिस से शिकायत करने के बावजूद भी अब तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है. पीड़ित माता-पिता ने एसपी से गुहार लगाई है.
बेटी की खोज में पीड़ित माता-पिता दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. लापता लड़की को लेकर पिता का कहना है कि ससुराल वालों ने उसकी बेटी की हत्या कर शव को गायब कर दिया है. उनका कहना है कि बांझपन का आरोप लगाकर ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करते थे. दरअसल रंजना देवी की शादी सुरेश ताँती से हुई थी. शादी के कुछ दिनों तक उसका कोई बच्चा नहीं था. पति उसके साथ मारपीट करता था. यहां तक कि उनलोगों ने खाना पीना तक देना बंद कर दिया था. हालांकि अब उसके दो बच्चे हैं जो अपनी मां की तलाश में ठोकरें खा रहे हैं.
परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों की ओर से इनदिनों लगातार पैसे की मांग की जा रही थी. वे लोग पैसे को लेकर ही उनकी बेटी की हत्या कर दी है. बलिया थाने को मामले की जानकारी देने के बाद भी पुलिस कोताही बरत रही है. अंत मन उनलोगों ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.
बेगूसराय से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट