चिलचिलाती धूप में तेजस्वी का इंतजार करता रहा लालू का भक्त, 15 साल से मन्नत पूरा होने का कर रहा इंतजार

चिलचिलाती धूप में तेजस्वी का इंतजार करता रहा लालू का भक्त, 15 साल से मन्नत पूरा होने का कर रहा इंतजार

DESK : राजद सुप्रिमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने आज राघोपुर से अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. बुधवार की सुबह से ही तेजस्वी के इंतजार में उनके कार्यकर्ता मौजूद थे. इन सब में ही एक लालू यादव का भक्त भी मौजूद था, जो बेसब्री से तेजस्वी यादव का इंतजार कर रहा था. 

तेजस्वी यादव के नामांकन के इंतजार में सुबह से लालू के भक्त सत्येंद्र राय भी मौजूद थे.सत्येंद्र राय ने  2005 में ही मन्नत मांगा था कि जबतक लालू यादव की सरकार नहीं आ जाती वे अपना बाल और दाढ़ी नहीं कटाएंगे. तब से सत्येंद्र इसी का इंतजार कर रहे हैं. 



वैशाली में प्रवेश करते ही सत्येंद्र अपनी साइकिल पर लालटेन और लालू का झंडा बांधे हुए चिलचिलाती धूप में तेजस्वी के इंतजार में खड़े दिखे. सतेंद्र को पूरी उम्मीद है कि इस साल तेजस्वी यादव की सरकार बनेगी और वे तेजस्वी के सीएम  पद की शपथ लेते ही गांधी मैदान में  मुंडन कराएंगे. सत्येंद्र का कहना है कि इस बार बिहार में तेजस्वी यादव पहले से भी ज्यादा वोटों से जीत जाएंगे और उनकी पार्टी की ही सरकार बनेगी.  राघोपुर की जनता इस बार तेजस्वी को रिकॉर्ड मतों से विजई बनाएगी. सत्येंद्र राय  लालू के सिपाही के तौर पर  वैशाली में जाने जाते हैं. वे 25 सालों से साइकिल से ही लालू प्रसाद यादव के लिए झंडा लेकर खड़े रहते हैं.