PATNA POLICE: 'शक्ति सुरक्षा दल' ने लिया महिलाओं की सुरक्षा का जिम्मा, कोई दिक्कत हो तो इन नंबरों पर करें कॉल पटना के बिहटा में जमीन कारोबारी पर हमला, 11 लाख कैश और दो सोने की चेन लूटकर भागे अपराधी Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के कार्यों में आएगी और पारदर्शिता, अधिकारियों की होगी ग्रेडिंग; डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने दिए निर्देश Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के कार्यों में आएगी और पारदर्शिता, अधिकारियों की होगी ग्रेडिंग; डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने दिए निर्देश PATNA: कांग्रेस की मीटिंग से गायब रहे 15 जिलाध्यक्ष, पार्टी ने जारी किया कारण बताओ नोटिस Bihar News: बिहार में नए रेल पुल को मिली मंजूरी, प्रोजेक्ट पर खर्च होंगे इतने हजार करोड़; इन जिलों से होगी सीधी कनेक्टिविटी Bihar News: बिहार में नए रेल पुल को मिली मंजूरी, प्रोजेक्ट पर खर्च होंगे इतने हजार करोड़; इन जिलों से होगी सीधी कनेक्टिविटी ये हो क्या रहा है? पंचर एक्टिवा को घसीटकर ले जा रहे युवक की हार्ट अटैक से मौत; डरा देगा यह वीडियो Bihar Politics: प्रेम कुमार के स्पीकर बनने पर गयाजी में जश्न, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने की आतिशबाजी Bihar Politics: प्रेम कुमार के स्पीकर बनने पर गयाजी में जश्न, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने की आतिशबाजी
1st Bihar Published by: Updated Wed, 24 Nov 2021 09:58:55 PM IST
- फ़ोटो
GOPALGANJ: चिकन-पुलाव का पार्टी देना एक मुखिया प्रत्याशी को भारी पड़ा। डीएम और एसपी को जब इस बात की जानकारी हुई तो छापेमारी की गयी। इस दौरान पार्टी में शामिल लोगों की नजर जब पुलिस पर पड़ी तो प्लेट छोड़कर वे भागने लगे। पुलिस ने भाग रहे मुखिया प्रत्याशी के एक प्रतिनिधि को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान आयोजन स्थल पर अफरा-तफरी मच गयी। हालांकि पार्टी में शामिल लोगों को चेतावनी देकर पुलिस ने छोड़ दिया। वही डीएम ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
बता दें कि 29 नवंबर को पंचायत चुनाव के नौवें चरण का मतदान होने हैं लेकिन चुनाव से पहले एक मुखिया प्रत्याशी दावत देकर बुरी तरह फंस गया। चिकन पुलाव की दावत की जानकारी जैसे ही डीएम डॉ.नवल किशोर चौधरी और एसपी आनंद कुमार को मिली उन्होंने छापेमारी कर दी। छापेमारी के दौरान एक शख्स को गिरफ्तार किया गया। वही भोज में पहुंचे लोगों को समझा-बुझाकर छोड़ा गया। इस दौरान करीब तीन क्विंटल चिकन भी जब्त किया गया। मामला सदर प्रखंड के जादोपुर दु:खहरण पंचायत का है। जहां मुखिया प्रत्याशी की ओर से पार्टी दी गयी थी। इसके लिए टेंट भी लगाए गये थे।
डीएम डॉ.नवल किशोर चौधरी ने बताया कि मुखिया प्रत्याशी राजकुमारी राय के पति राजेंद्र सिंह की ओर से मशानथाना गांव में अपने चुनाव प्रतिनिधि प्रदीप सिंह के घर के पास भोज का आयोजन किया गया था। जिसमें गांव के कई लोग शामिल हुए थे।
इस तरह का आयोजन करना आचार संहिता का उल्लंघन का मामला है। इस बात की सूचना मिलते ही डीएम और एसपी पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचे और छापेमारी की। इस दौरान पुलिस की टीम को देख लोग भागने लगे। भोज वाले स्थल पर अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी। पुलिस ने इस दौरान मुखिया प्रत्याशी के प्रतिनिधि प्रदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
जादोपुर थाना पुलिस को इस आयोजन की जानकारी कैसे नहीं हुई यह बड़ा सवाल बना हुआ है। फिलहाल डीएम ने इस मामले की जांच का आदेश दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।