ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश गोपालगंज में सरकारी पोखर की जमीन पर वर्षों से था कब्जा, नोटिस देने के बावजूद नहीं हट रहे थे लोग, प्रशासन ने चला दिया बुलडोजर IAS राज कुमार ने संभाला परिवहन सचिव का पदभार, पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में दिव्यांग बच्चों के लिए खुलेंगे स्पेशल स्कूल, कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव; नीतीश सरकार का बड़ा प्लान Bihar News: बिहार में दिव्यांग बच्चों के लिए खुलेंगे स्पेशल स्कूल, कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव; नीतीश सरकार का बड़ा प्लान Bihar News: शादी के मंडप से सीधे परीक्षा केंद्र पहुंची नई नवेली दुल्हन, LLB का एग्जाम देकर पति के साथ रवाना हुई ससुराल Bihar News: शादी के मंडप से सीधे परीक्षा केंद्र पहुंची नई नवेली दुल्हन, LLB का एग्जाम देकर पति के साथ रवाना हुई ससुराल Bihar Crime News: बूढ़ी गंडक नदी से बोरे में बंद महिला का शव बरामद, हत्या कर लाश फेंकने की आशंका बिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान माइक खराब, स्पीकर ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश

चिकन-पुलाव की पार्टी की सूचना पर डीएम-एसपी ने की छापेमारी, मुखिया प्रत्याशी का प्रतिनिधि हुआ गिरफ्तार

1st Bihar Published by: Updated Wed, 24 Nov 2021 09:58:55 PM IST

चिकन-पुलाव की पार्टी की सूचना पर डीएम-एसपी ने की छापेमारी, मुखिया प्रत्याशी का प्रतिनिधि हुआ गिरफ्तार

- फ़ोटो

GOPALGANJ: चिकन-पुलाव का पार्टी देना एक मुखिया प्रत्याशी को भारी पड़ा। डीएम और एसपी को जब इस बात की जानकारी हुई तो छापेमारी की गयी। इस दौरान पार्टी में शामिल लोगों की नजर जब पुलिस पर पड़ी तो प्लेट छोड़कर वे भागने लगे। पुलिस ने भाग रहे मुखिया प्रत्याशी के एक प्रतिनिधि को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान आयोजन स्थल पर अफरा-तफरी मच गयी। हालांकि पार्टी में शामिल लोगों को चेतावनी देकर पुलिस ने छोड़ दिया। वही डीएम ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। 


 बता दें कि 29 नवंबर को पंचायत चुनाव के नौवें चरण का मतदान होने हैं लेकिन चुनाव से पहले एक मुखिया प्रत्याशी दावत देकर बुरी तरह फंस गया। चिकन पुलाव की दावत की जानकारी जैसे ही डीएम डॉ.नवल किशोर चौधरी और एसपी आनंद कुमार को मिली उन्होंने छापेमारी कर दी। छापेमारी के दौरान एक शख्स को गिरफ्तार किया गया। वही भोज में पहुंचे लोगों को समझा-बुझाकर छोड़ा गया। इस दौरान करीब तीन क्विंटल चिकन भी जब्त किया गया। मामला सदर प्रखंड के जादोपुर दु:खहरण पंचायत का है। जहां मुखिया प्रत्याशी की ओर से पार्टी दी गयी थी। इसके लिए टेंट भी लगाए गये थे। 


डीएम डॉ.नवल किशोर चौधरी ने बताया कि मुखिया प्रत्याशी राजकुमारी राय के पति राजेंद्र सिंह की ओर से मशानथाना गांव में अपने चुनाव प्रतिनिधि प्रदीप सिंह के घर के पास भोज का आयोजन किया गया था। जिसमें गांव के कई लोग शामिल हुए थे। 


इस तरह का आयोजन करना आचार संहिता का उल्लंघन का मामला है। इस बात की सूचना मिलते ही डीएम और एसपी पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचे और छापेमारी की। इस दौरान पुलिस की टीम को देख लोग भागने लगे। भोज वाले स्थल पर अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी। पुलिस ने इस दौरान मुखिया प्रत्याशी के प्रतिनिधि प्रदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। 


जादोपुर थाना पुलिस को इस आयोजन की जानकारी कैसे नहीं हुई यह बड़ा सवाल बना हुआ है। फिलहाल डीएम ने इस मामले की जांच का आदेश दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।