अगले 2-3 दिनों में होगा तारीखों का ऐलान, विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार दौरे पर आ रहे मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा

अगले 2-3 दिनों में होगा तारीखों का ऐलान, विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार दौरे पर आ रहे मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा

PATNA :  बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग पूरी तैयारी में जुटा है. विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा बिहार दौरे पर आ रहे  हैं. माना जा रहा है कि अगले 2 से 3 दिनों में तारीखों का एलान कर दिया जायेगा. निर्वाचन आयोग बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों को लेकर अंतिम रूप रेखा तैयार करने में जुटा हुआ है.


मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने सोमवार को कहा कि कोरोना के प्रकोप के बाद से देश में होने वाले पहले विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग अगले 2-3 दिनों में बिहार का दौरा करेगा. इससे पहले राज्य में चुनाव तैयारियों का जायजा लेने के लिए चुनाव आयोग की टीम पिछले सप्ताह दो दिवसीय दौरे पर पटना आई थी. इस टीम में दो उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन और चन्द्र भूषण कुमार सहित दूसरे आला अधिकारी शामिल थे.


मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बिहार दौरे के प्रस्तावित यात्रा को लेकर ये बातें दुनिया भर के 45 चुनाव प्रबंधन निकायों के प्रतिनिधियों के साथ एसोसिएशन ऑफ़ वर्ल्ड इलेक्शन बॉडीज (A-WEB) के वेबिनार में कही. उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की ओर से पहले ही विस्तृत दिशानिर्देश निर्धारित किये गए हैं. चुनाव प्रचार और वोटिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना आवश्यक है. इसके अलाव सीनियर सिटीजन और कोरोना पेशेंट को लेकर भी नियम बनाये गए हैं.


सुनील अरोड़ा ने इस वेबिनार के उद्घाटन संबोधन में कहा कि इस आपातकाल की स्थिति में चुनाव कराना चुनौतीपूर्ण है. यह कार्यक्रम ‘Issues, Challenges and Protocols for Conducting Elections during Covid-19 : Sharing Country Experiences’ के विषय पर आधारित था. 45 देशों और 4 अंतर्राष्ट्रीय संगठनों (IDEA, IFES, A-WEB और ECE) के 120 से अधिक प्रतिनिधियों ने इस वेबिनार में भाग लिया.