छठ घाट बनाने के विवाद में मारपीट और रोड़ेबाजी, कई घायल

छठ घाट बनाने के विवाद में मारपीट और रोड़ेबाजी, कई घायल

VAISHALI : लोक आस्था के महापर्व छठ का आज तीसरा दिन है और आज के छठ व्रती डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देंगे. इसी बीच वैशाली जिले में छठ पूजा का घाट बनाने के दौरान बवाल हो गया. दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई जिसमें कई लोग घायल हो गए. मामला महनार थाना क्षेत्र के नवरंगपुर का बताया जा रहा है. 


स्थानीय लोगों ने बताया कि छठ पूजा के बीच घाट बनाने को लेकर कुछ बच्चे आपस में भीड़ गए. देखते-देखते बच्चों के विवाद में बड़े भी शामिल हो गए और बात मारपीट और रोड़ेबाजी तक पहुंच गई जिसमें कई लोग घायल हो गए. घायलों में कई महिलाएं भी शामिल हैं. सभी को इलाक के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. 


बवाल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू में किया. पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से थाने में FIR दर्ज कराया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ जारी है. बयानों के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.