India pakistan war 2025: जानिए क्या होता है 'काइनेटिक' और 'नॉन-काइनेटिक' हमला...भारत ने पाकिस्तान पर किया दोनों का इस्तेमाल! India Pakistan War: पाकिस्तान की मदद करने खुलकर मैदान में उतरा तुर्की, इस गद्दार को सबक सिखाने का भारत के पास सुनहरा अवसर S-400 Missile defence system: पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को भारत ने S-400 डिफेंस सिस्टम से किया नाकाम, जानिए इस घातक हथियार की खासियत Bihar News: दोस्तों के संग नहाने गया नाबालिग... लौटा ही नहीं, गाँव में छाया मातम Indian Army response: पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल हमले नाकाम, भारतीय सेना ने L-70 और शिल्का सिस्टम से दिया करारा जवाब Bihar News: शनिवार को इस रेलखंड पर 7 घंटे का मेगा ब्लॉक, 10 ट्रेनें रद्द, कई रिशेड्यूल Social media rumor: भारत के हवाई अड्डों पर एंट्री बैन की खबर फर्जी, सरकार ने कहा- अफवाहों से बचें Bihar News: सरकारी कर्मचारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग अब कार्य के अनुसार, लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त, नए नियम जारी Bihar border alert: भारत-पाक तनाव के बीच बिहार में हाई अलर्ट, सीमांचल में कल सीएम नीतीश की अहम बैठक S-400: भारत के कई शहरों को बर्बादी से बचाने वाला 'सुदर्शन', कभी USA को ठेंगा दिखाते हुए भारत ने 'सच्चे मित्र' से था खरीदा
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 19 Nov 2023 08:50:03 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : महापर्व छठ पर रविवार से सोमवार की दोपहर 12 बजे तक के लिए शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा । निर्माण कार्य से जुड़े वाहनों के परिचालन पर भी रोक रहेगी।
दीघा से गायघाट और अटल पथ की ओर आर ब्लाक तक कोई वाहन नहीं चलेंगा। ऐसे में वैशाली और सारण जाने वाले गांधी सेतु का उपयोग कर सकते हैं। वाहन चालक यातायात संबंध जानकारी लेने के लिए इन नंबरों 9470630615 और 0612-2219151 पर काल कर सकते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, ट्रैफिक एसपी पूरन कुमार झा ने बताया कि कारगिल चौक से पूरब दीदारगंज तक, बाइपास थाना मोड़ से चौक शिकारपुर तक, चौक शिकारपुर आरओबी से पूरब मोर्चा रोड व पूरब दरवाजा तक, न्यू बाइपास करमलीचक मोड़ से पटना सिटी की तरफ एवं जेपी गंगा पथ पर दीघा गोलंबर से गायघाट तक परिचालन पर रोक रहेगी।
बताया जा रहा है कि, नगर सेवा की बसें पटना जंक्शन, जीपीओ गोलंबर, नेहरू पथ से दानापुर या खगौल जाएंगी। वापसी में कारगिल चौक न जाकर गांधी मैदान गेट नंबर 10 के अंदर पार्क होंगी। आपात स्थिति के लिए अटल पथ एवं जेपी गंगा पथ की एक लेन खाली रखी जाएगी। कार के शीशे पर चस्पा करें मोबाइल नंबर एसपी ने अपील की है कि श्रद्धालु अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही लगाएं।
घाट : पार्किंग स्थल : वाहनों की क्षमता - शाहपुर घाट : हाकी ग्राउंड कैंटोनमेंट : 100 - एसडीओ घाट : कैंटोनमेंट फील्ड आरा गोलंबर के पास : 300 - पीपापुल घाट : दानापुर टेम्पो स्टैंड : 200 - दीघा घाट : पाटलीपथ के ऊपर जेपी सेतु उत्तर एवं दक्षिण छोर दोनों फ्लैंक में : 1000 - रामजीचक एवं शिवा घाट : रामजीचक आरओबी ऊपर : 100 - पाटीपुल एवं दीघा पोस्ट आफिस रोड घाट : जेपी सेतु यातायात पोस्ट से पूरब उत्तरी फ्लैंक : केवल आपात सेवा के वाहन - मीनार घाट : मीनार घाट के सामने खाली जगह (दोपहिया) एवं दीघा जनार्दन घाट गोलंबर के बीच तथा पूरब में (सभी प्रकार के वाहन)
300 - बिंद टोली घाट : सूर्य मंदिर से पूरब एवं पश्चिम पाटीपुल घाट अंडरपास तक रेलवे पुल के नीचे : 900 - जेपी सेतु घाट : जेपी सेतु के नीचे पाया नंबर एक और दो के बीच : 1500 - गेट नंबर 93 घाट : अंदर में गंगा पथ के दक्षिण एवं रास्ते के पूरब चिमनी के नजदीक : 200 - गेट नंबर 88 घाट : घाट जाने वाले रास्ते के पश्चिम-उत्तर : 1200 - गेट नंबर 92 घाट : घाट के अंदर गंगा पथ के दक्षिण एवं रास्ते के पूरब चिमनी के नजदीक : 300 - गेट नंबर 83 घाट : गंगा पथ के उत्तर रास्ते से पश्चिम : 500 - पहलवान एवं बांस घाट : घाट जाने वाले रास्ते के पूरब व पश्चिम : 600 - कलेक्ट्रेट एवं महेंद्रू घाट : जेपी गंगा नथ के नीचे उत्तर रास्ते के पश्चिम एवं गांधी मैदान के अंदर : 11,000 - काली घाट, कदम घाट एवं पटना कालेज घाट
पटना कालेज मैदान : 300 - एनआइटी मोड़ से गायघाट तक के घाट : साइंस कालेज मैदान : 300 - गायघाट और उसके आसपास के घाट : गायघाट पुल के नीचे किनारे फ्लैंक में, हथिया बगान एवं लोहा गोदाम (आलमगंज) और बिस्कोमान गोलंबर के पूरब: 575 - पटना सिटी क्षेत्र के घाटों के लिए : चौक स्थित सिटी स्कूल, मंगल तालाब परिसर, चौक शिकारपुर आरओबी के नीचे, पटना साहिब स्टेशन के पास एवं कटरा बाजार समिति के प्रांगण में : 1000 - बीएमपी-5 के पास तालाब : वेटनरी कालेज ग्राउंड : 500