1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 07 Nov 2024 06:30:21 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: लोक आस्था का महापर्व छठ पर BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना में हैं। छठ महापर्व के तीसरे दिन अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को आज अर्घ्य दिया गया। इस दौरान जेपी नड्डा, सीएम नीतीश कुमार स्टीमर पर सवार होकर पटना के गंगा घाट के अद्भुत नजारें को देखा। श्रद्धालुओं की भीड़ को देख स्टीमर पर सवार लोग भी दंग रह गये।
लोगों की श्रद्धाभक्ति देखते ही बन रही थी। दानापुर से लेकर पटना सिटी तक छठी मईया के गीतों से पूरा वातावरण गूंज उठा। जेपी नड्डा और नीतीश कुमार ने हाथ जोड़कर छठव्रतियों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया।
बता दें कि पहले सीएम नीतीश ने अपने घर पर अर्घ्य दिया फिर स्टीमर से गंगा घाटों और छठ महापर्व का नजारा देखने के लिए निकल गये। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बहन और परिवार के अन्य सदस्य सीएम आवास पर छठ कर रही हैं। सीएम हाउस में बनाए गये पोखर में उन्होंने भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया। इस मौके पर परिवार का पूरा सदस्य मौजूद था।