1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 07 Nov 2024 10:38:40 AM IST
- फ़ोटो
KHAGARIA : पूरा बिहार वर्तमान में छठ पूजा की तैयारी में लगा हुआ है। आज सांध्यकालीन अर्घ्य दिया जाना है और इसको लेकर कई जगहों पर घाट निर्माण कर उसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस बीच कई जगहों से घाट निर्माण को लेकर झड़प की भी खबरें निकल कर सामने आ रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला खगड़िया से सामने आया है। जहां गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, मुंगेर सीमा क्षेत्र के टीकारामपुर गांव में आज सुबह -सुबह छठ घाट बनाने से रोकने का विरोध करने पर बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी है। जिससे आशुतोष घायल हो गया है। परिजनों ने आनन फानन में उसे उपचार के लिए खगड़िया सदर अस्पताल लाया।जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हाइर सेंटर रेफर कर दिया है।
वहीं, इस युवक को लेकर डॉक्टर का कहना है कि हालत काफी गंभीर है। जबकि जख्मी युवक के परिजनों ने बताया कि डायवीट कुमार अपने गांव के नदी घाट पर छठ घाट बना रहा था।जिसे बनाने से गांव के कुछ लोग रोकने लगा।जिसका विरोध करने पर बदमाशों ने उसे गोली मार दी।चश्मदीदों की माने तो युवक को एक गोली लगी है।लेकिन दहशत फैलाने के लिए बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की है।