छपरा की सबिता महतो बनीं पहली महिला साइकिलिस्ट, दुनिया की सबसे ऊंची सड़क ‘उमलिंगला’ पर साइकिल से सफर तय किया

छपरा की सबिता महतो बनीं पहली महिला साइकिलिस्ट, दुनिया की सबसे ऊंची सड़क ‘उमलिंगला’ पर साइकिल से सफर तय किया

CHHAPRA: एक कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि अगर दिल में जुनून हो और हौसले बुलंद हों, तो आप खुद से किये तय लक्ष्य तक जरूर पहुंच सकते हैं. इसी कहावत को सच करती दिख रही है छपरा की साइकिलिस्ट सबिता महतो. सबिता महतो एक ऐसा नाम है, जिसने दुनिया की सबसे ऊंची सड़क उमलिंगला पर साइकिल से सफर तय करने वाली दुनिया की पहली महिला साइकिलिस्ट बन गयी हैं. उमलिंगला के पास पहुंचने के लिए वह पास रोथन ला, बरलाचल, नाकिला, लाचुनला, तनलंगला और नोरबुला को पार करते हुए पहुंचीं.

बता दे कि सबिता महतो ने पांच जून को अपनी यात्रा नयी दिल्ली से शुरू की और 28 जून को अपनी मंजिल तक पहुंच गयीं. इस यात्रा को स्पांसर करने वाले रोडिक है. बीआरओ ने इससे पहले साल 2020 में यह रोड बनाया था, जिसके बाद इस रोड को साल 2021 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल कर लिया गया. अब जल्द ही सबिता भी गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड के लिए अप्लाइ करेंगी. यह चाहती है कि वह  माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा लहराये.

 

अगर हम सबिता के परिवार की बात करे तो, इनके पिता सड़क किनारे मछली की दुकान लगाते हैं. वहीं सबिता ने साइकिलिंग करने का मन बनाकर टाटा स्टील में नौकरी छोड़ दी. सबिता महतो एक ऐसी पहली भारतीय लड़की है, जिसने ऑल इंडिया ट्रेवलिंग के दौरान 12500 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए खिताब अपने नाम किया है. इतना ही नही, इन्होने विभिन्न राज्यों के अलावा अन्य देश में भी भ्रमण किया है जैसे श्रीलंका, भूटान, नेपाल समेत पूरे देश शामिल हैं. उन्होंने अब तक 35000 किलोमीटर की दूरी साइकिल से तय की है.