CHHAPRA: छपरा में मंदिर के पास नशा करने से लड़कों को रोकना एक पति-पत्नी को काफी भारी पड़ गया। नशेड़ी लड़कों ने तलवार से वार कर दोनों पति-पत्नी को बुरी तरह से घायल कर दिया। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल, बनियापुर थाना अंतर्गत जहांगीरपुर में मंदिर के पास कुछ लड़के गांजा पी रहे थे। जब गांव के ही रहने वाले तारकेश्वर महतो और उनकी पत्नी चिंता देवी की नजर नशेड़ी लड़को पर पड़ी तो उन्होंने मंदिर के पास नशा करने से उन्हें रोकने की कोशिश की। इस बात से नाराज नशेड़ी युवकों ने दोनों पर तलवार से हमला बोल दिया।
घायल तारकेश्वर महतो के भतीजे राज किशोर प्रसाद ने बताया कि गांव के काली मंदिर के पास नशेड़ी भीड़ लगाकर गांजा पीते हैं। मना करने पर उन्होंने हमला कर दिया। जिसके बाद गांव के लोग दोनों को बनियापुर रेफरल अस्पताल ले गए, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया।