पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
SASARAM: नीतीश कुमार औऱ उनकी पार्टी की स्वच्छ राजनीति की बेजोड़ झलक आज जेडीयू की बैठक में देखने को मिली. जेडीयू के कार्यकर्ताओं की बैठक में मंच पर एक नेता भी विराजमान थे, जिन्हें कुछ दिनों पहले ही महिलाओं ने बीच सड़क पर चप्पल-जूते से पीटा था। नेता पर महिलाओं ने छेडखानी का आरोप लगाया था, जिसके बाद उसकी शहर के बीच में चौराहे पर जमकर पिटाई की गयी थी। साफ सुथरी राजनीति करने वाली जेडीयू ने इसी नेता को अपने कार्यकर्ताओं की बैठक में मंच पर बिठाया।
मामला रोहतास जिले का है. सासाराम में आज रोहतास जिला जेडीयू के कार्यकर्ताओं की बैठक बुलायी गयी थी. इस बैठक में प्रदेश जेडीयू की ओर से पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह को भेजा गया था. बैठक में जिलाध्यक्ष समेत जिले में जेडीयू के सारे छोटे-बड़े नेता मौजूद थे. लेकिन मंच पर बैठने का मौका कुछ ही लोगों को मिला था. मंच पर बैठे एक नेता को देखकर जेडीयू के कार्यकर्ता हैरान रह गये.
सरेआम पिटाई खाने वाला नेता मंच पर
जेडीयू कार्यकर्ताओं की इस बैठक में छेड़खानी का आरोपी मोद नारायण भी मंच पर बैठा था. मोद नारायण जेडीयू के मंच पर पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह और जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा के साथ मंच बैठा था. बता दें कि जेडीयू नेता मोद नारायण को डिहरी शहर के बीच में महिलाओं ने कुछ महीने पहले जमकर पीटा था।
मोद नारायण पर छेड़खानी का आरोप लगा था जिसके बाद डिहरी के थाना चौक पर महिलाओं ने उसकी चप्पल जूतों से जमकर धुनाई की थी. मोद नारायण की पिटाई का वीडियो भी वायरल हुआ था. इसके बाद काफी हंगामा मचा था, लेकिन आज वही मोद नारायण जिला जदयू के कार्यकारिणी की बैठक में मंच पर नजर आया।
उधर, जदयू की बैठक के दौरान छेड़खानी के आरोपी जदयू नेता को मंच पर बिठाने पर जिला भाजपा के प्रवक्ता मंगलानंद पाठक ने कहा कि नीतीश कुमार औऱ जेडीयू का सही चेहरा सामने आ रहा है. नीतीश कुमार खुद को राष्ट्रीय नेता बता देश भर में घूम रहे हैं. वहीं उनकी पार्टी की बैठक में ऐसे घृणित मामले के आऱोपी को मंच पर बिठाया जा रहा है.