चौर में नहाने के दौरान एक साथ डूबे 9 बच्चे, एक की मौत, अन्य बच्चों को पानी से बाहर निकाला गया

1st Bihar Published by: SONU SHARMA Updated Sun, 04 Jul 2021 02:30:50 PM IST

चौर में नहाने के दौरान एक साथ डूबे 9 बच्चे, एक की मौत, अन्य बच्चों को पानी से बाहर निकाला गया

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR: खबर मुजफ्फरपुर से आ रही है जहां बाढ़ के पानी में नहाने के दौरान एक साथ 9 बच्चे डूब गये। इस दौरान एक बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि ग्रामीणों की मदद से अन्य बच्चों को सुरक्षित पानी से बाहर निकाला गया। घटना गायघाट थाना क्षेत्र के बठवाड़ा गांव की है। 


बताया जाता है कि यह इलाका पूरी तरह बाढ़ से प्रभावित है। जहां आज एक साथ 9 बच्चे चौर में नहाने गए थे। बाढ़ के पानी में नहाने के दौरान सभी बच्चे पानी में डूब गए। बच्चों की चिख सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब बच्चों को पानी से बाहर निकाला गया। इस घटना में एक बच्चे की मौत हो गयी। जबकि अन्य सभी बच्चों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक की पहचान श्रवण लाल देव के 10 वर्षीय पुत्र मनोहर के रुप में हुई है। मनोहर की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है।